औरंगाबाद नगर : गुरुवार को चंद्रिका संस्थान सह प्रशिक्षण आंगनबाड़ी केंद्र जम्होर के प्रांगण में संस्था द्वारा डेंगू मच्छर के प्रकोप को कम करने के लिए निःशुल्क आल आउट किट का वितरण किया गया. समारोह की अध्यक्षता राजद जिला मीडिया प्रभारी सह पूर्व मुखिया एस शाहजादा शाही ने किया, जबकि समारोह का संचालन संस्था के प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने किया.
कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय मुखिया सुरेंद्र गुप्ता ने किया. समारोह को संबोधित करते हुए संस्था के सचिव अजीत कुमार सिंह ने कहा कि संस्था हमेशा गरीब के उत्थान के लिए समर्पित है. सरपंच पप्पू ज्वाला सिंह ने कंबल वितरण की मांग की. इस कार्यक्रम में प्राचार्या मालती सिंह, शकील अहमद, निहाल अहमद व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी लोग उपस्थित थे.