Advertisement
बस स्टैंड में ठंड से परेशान रहे लोग
औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद शहर में रह रहे गरीब व कमजोर वर्ग के लोग ठंड का सहन नहीं कर पा रहे हैं. शहर के दानी बिगहा, रामाबांध बस स्टैंड के अलावे यात्री गृह, धर्मशाला, रैन बसेरा जैसी जगहों पर रात व्यतीत करनेवाले गरीब लोगों की हालात काफी खराब है. ठंड के प्रकोप से इनकी परेशानी […]
औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद शहर में रह रहे गरीब व कमजोर वर्ग के लोग ठंड का सहन नहीं कर पा रहे हैं. शहर के दानी बिगहा, रामाबांध बस स्टैंड के अलावे यात्री गृह, धर्मशाला, रैन बसेरा जैसी जगहों पर रात व्यतीत करनेवाले गरीब लोगों की हालात काफी खराब है. ठंड के प्रकोप से इनकी परेशानी बढ़ गयी है. वैसे इस ठंड से सभी लोग प्रभावित हैं. लेकिन, आम लोगों के पास बचाव के लिए अनेकों सुविधाएं हैं, लेकिन गरीब व कमजोर वर्ग अलाव का सहारा से ही ठंड में अपना जान बचाती रही है. बुधवार की सुबह प्रभात की टीम ने शहर के कई चौक-चौराहों और रैन बसेरा में रह रहे लोगों की स्थिति जानने पहुंची. रामाबांध बस स्टैंड में रात गुजारनेवाले यात्री राजकिशोर महतो ने बताया कि पूरी रात ठंड से परेशान रहे. कहीं भी कोई अलाव की व्यवस्था नहीं हुई. सड़क के ऊपर बिखरे कागज के टुकड़े को जला कर किसी प्रकार जान बचायी है.
दानी बिगहा बस स्टैंड में रात बिता चुके उमेश भुइंया ने बताया कि एक पतली चादर पर पूरी रात गुजारी है. अलाव की व्यवस्था नहीं होने के कारण ठंड से पूरी रात कांपते रहे. शाहपुर धर्मशाला में रह रही एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला ने बताया कि अपनी जान बचाने के लिए होटल के चूल्हे का सहारा लिया, लेकिन होटलवाले भी अपनी चूल्हा की आग को ठंडा कर देते हैं. प्रशासन द्वारा न तो अलाव जलाया जा रहा है और न ही ठंड से बचने के लिए ऊनी वस्त्र का वितरण किया जा रहा है. हम गरीब लोगों के लिये कोई सहारा नहीं है. सदर अस्पताल के पास रह रहे रिक्शा चालक रघुराम ने बताया कि ठंड के प्रकोप से जान बचाना मुश्किल है. अलाव नहीं चलने के कारण हम सभी रिक्शाचालक परेशान हैं. यह स्थिति देखी गयी कि यहां के बस स्टैंड, धर्मशाला और रैन बसेरा की.
अविलंब होनी चाहिए अलाव जलाने की व्यवस्था : उमाशंकर
समाजसेवी उमाशंकर प्रसाद ने जिला प्रशासन से मांग की है कि गरीब व कमजोर वर्ग के लिए औरंगाबाद के चौक-चौराहों और रैनबसेरों के समीप अलाव की व्यवस्था की जानी चाहिए. सामाजिक संगठन व कार्यकर्ता भी इसके लिए प्रयास करें.
अलाव नहीं जल पाने से परेशान हैं गरीब लोग : राहुल राज
समाजसेवी व युवा व्यवसायी राहुल राज ने कहा है कि ठंड का प्रकोप को देखते हुए प्रशासन को अविलंब अलाव जलाने के साथ-साथ ऊनी वस्त्रों का वितरण करनी चाहिए. ठंड बढ़ते जा रही है. प्रशासन अविलंब अलाव जलाने की व्यवस्था करे.
शीघ्र ही जलेंगे अलाव : डीएम
इस संबध में जिला पदाधिकारी कंवल तनुज का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पूछा गया कि ठंड का प्रकोप बढ़ने के बाद भी अलाव नहीं जले हैं, तो जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशासन इससे पूरी तरह अवगत है. अलाव जलाने की व्यवस्था की जा रही है. शीघ्र ही चौक-चौराहों पर अलाव जलाये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement