35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोमबत्ती की तरह संसार को प्रकाशित करती है बेटी

वित्तरहित हाइस्कूल मुरादपुर में कार्यक्रम आयोजित लड़कियों की घटती संख्या पर सभी ने जतायी चिंता ओबरा : ओबरा प्रखंड के वित्तरहित उच्च विद्यालय मुरादपुर में बुधवार को ‘प्रभात खबर’ द्वारा ‘बेटी बचाओ अभियान’ के तहत परिचर्चा आयोजित की गयी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंचलाधिकारी तारा प्रकाश व विशिष्ट अतिथि क्षेत्र संख्या 15 के जिला पार्षद […]

वित्तरहित हाइस्कूल मुरादपुर में कार्यक्रम आयोजित
लड़कियों की घटती संख्या पर सभी ने जतायी चिंता
ओबरा : ओबरा प्रखंड के वित्तरहित उच्च विद्यालय मुरादपुर में बुधवार को ‘प्रभात खबर’ द्वारा ‘बेटी बचाओ अभियान’ के तहत परिचर्चा आयोजित की गयी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंचलाधिकारी तारा प्रकाश व विशिष्ट अतिथि क्षेत्र संख्या 15 के जिला पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू कुमार व प्राचार्य सूर्यदेव प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, जबकि संचालन लुकागढ़ उच्च विद्यालय के शिक्षक सुरेंद्र प्रसाद व अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक सूर्यदेव सिंह ने की. इस मौके पर समाजसेवी बृहस्पति सिंह यादव ने कहा कि यह कार्यक्रम उत्साहवर्धक है. उन्होंने कहा कि लिंगानुपात में पुरुषों से महिलाओं की संख्या काफी कम हो रही है. जबकि, महिलाएं आदिशक्ति के रूप में पूजी जाती हैं.
भ्रूणहत्या के खिलाफ हम सभी पहल करने की आवश्यकता है, तभी एक नये समाज का निर्माण संभव है. शिक्षक मो जलाल अहमद व अजय कुमार ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का निर्माण संभव है. हम सबों को पहल करने की आवश्यकता है. बेटी ही अंतरिक्ष पर पहुंच कर नाम रौशन कर रही है. शिक्षिका मीना कुमारी ने कहा कि सर्वप्रथम बेटी का पूजन किया जाता है. मनोज कुमार व सूर्यदेव सिंह ने कहा कि आज के दिन में बेटी को देख कर लोग घबराते हैं. यह सही नहीं है. आज के परिवेश में बेटे से कही बेहतर माता-पिता के लिये कार्य कर रही है. इधर, जिला पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू कुमार ने कहा कि सराहनीय कदम को हम सबों को बढ़-चढ़ कर हाथ बंटाना चाहिए. बेटी ही समाज का निर्माता है.
सीओ तारा प्रकाश ने कहा कि ‘प्रभात खबर’ द्वारा विगत चार माह से ‘बेटी बचाओ अभियान’ पर परिचर्चा आयोजित की जा रही है, जो काफी सराहनीय है. यह कार्यक्रम ओबरा प्रखंड से ही प्रारंभ किया गया है. उन्होंने भ्रूण हत्या व बेटी बचा कर लोगों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि लड़की का जीवन मोमबत्ती की तरह है. आज समाज में परिवर्तन हो रहा है.
सरकार भी 50 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण दे रखी है. छात्रा सपना कुमारी ने कहा कि भ्रूणहत्या पर हम सबों को जागरूक होने की आवश्यकता है. इस मौके पर शिक्षक अनिल कुमार, रामेश्वर सिंह, जनेश्वर यादव, अभय कुमार, कपिल कुमार, आरती कुमारी, संगीता कुमारी, पंकज कुमार के अलावे बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें