27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोड पर ही लग रहे हैं ऑटो व यात्री बसें, लोग परेशान

दाउदनगर अनुमंडल : समय-समय पर प्रशासन द्वारा अभियान चलाने के बाद भखरूआं मोड़ पर सड़क पर ऑटो लगना कुछ दिनों तक तो बंद हो जाता है. बाद में समस्या पूर्व की तरह ही हो जाती है. दाउदनगर-औरंगाबाद रोड में औरंगाबाद की ओर आवागमन करनेवाली, पटना रोड में अगनूर, कलेर, मेहंदिया समेत अन्य इलाकों तक आवागमन […]

दाउदनगर अनुमंडल : समय-समय पर प्रशासन द्वारा अभियान चलाने के बाद भखरूआं मोड़ पर सड़क पर ऑटो लगना कुछ दिनों तक तो बंद हो जाता है. बाद में समस्या पूर्व की तरह ही हो जाती है. दाउदनगर-औरंगाबाद रोड में औरंगाबाद की ओर आवागमन करनेवाली, पटना रोड में अगनूर, कलेर, मेहंदिया समेत अन्य इलाकों तक आवागमन करनेवाले तथा दाउदनगर-गया रोड में पचरूखिया, हसपुरा समेत अन्य इलाकों तक आवागमन करनेवाले ऑटो सड़क पर ही लगाये जा रहे हैं.
चूंकि, अनुमंडल मुख्यालय में बस स्टैंड का अभाव है. इसलिए भखरूआं मोड़ पर ही इन तीनों पथों में गन्तव्य स्थान तक रवाना होनेवाली यात्री बसें भी लगायी जाती हैं. एक तरफ जहां दिन-प्रतिदिन आवागमन बढ़ता जा रहा है और गन्तव्य स्थान तक रवाना होने के लिए यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही है, वहीं सड़क पर ही ऑटो व यात्री बसों को लगाये जाने से मुख्य सड़क अपनी चौड़ाई के अनुरूप खाली नहीं रह पाती है. जिसके कारण जाम की समस्या भी उत्पन्न होते रहती है.
अतिक्रमण हटाने की सीओ ने दी चेतावनी : सीओ विनोद सिंह ने बुधवार को भखरूआं मोड़ पहुंच कर स्थायी या अस्थायी अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी. सीओ ने बताया कि संभवत: गुरुवार से अतिक्रमण हटाने के अभियान की शुरुआत की जायेगी. उन्होंने बताया कि गुमटी रखनेवाले या अन्य किसी भी तरह के अतिक्रमण करनेवालों को शाम तक अतिक्रमण हटा लेने की चेतावनी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें