मदनपुर: टेंपो से गिरने से एक 14 वर्षीय किशोरी आशना की मौत हो गयी है. वहीं 10 वर्षीय एक किशोर मोहम्मद अर्श घायल हो गया. मृतक व घायल दोनों शेरघाटी के हेमजापुर के ज़ाकिर हुसैन के पुत्र-पुत्री थे. घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के रानीगंज एनएच-दो के पास की है. बता दें कि आशना अपने परिवारवालों के साथ औरंगाबाद से अपने घर टेंपो से जा रही थी
रास्ते में वोमिटिंग करने के लिए अपना सर टेंपो से बाहर निकाली, उसी दौरान अनियंत्रित होकर गिर गयी. उसी के साथ मृतक का छोटा भाई भी गिर कर घायल हो गया. परिजनों ने उनलोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर लाये जहां पर डाॅक्टरों ने जांच-पड़ताल कर किशोरी को मृत घोषित कर दिया. घायल किशोर का इलाज प्राथमिक स्वास्थ केंद्र मदनपुर में किया गया. आशना की मौत सिर में चोट लगने की वजह से हुयी.