36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वरीय समाहर्ता ने सील किया गोदाम कार्रवाई. घटिया बीज बांटने की शिकायत

अंबा : कृषि विभाग द्वारा घटिया किस्म के बीज का वितरण किया जा रहा है. इसकी शिकायत किसानों ने वरीय उपसमाहर्ता से की है. किसान अनुज कुमार सिंह, शेरू सिंह, आनंद सिंह, प्रभात कुमार तिवारी, वृजनंदन राम आदि ने आवेदन देकर कहा कि विभाग से गेहूं, चना व मसूर का जो बीज दिया जा रहा […]

अंबा : कृषि विभाग द्वारा घटिया किस्म के बीज का वितरण किया जा रहा है. इसकी शिकायत किसानों ने वरीय उपसमाहर्ता से की है. किसान अनुज कुमार सिंह, शेरू सिंह, आनंद सिंह, प्रभात कुमार तिवारी, वृजनंदन राम आदि ने आवेदन देकर कहा कि विभाग से गेहूं, चना व मसूर का जो बीज दिया जा रहा है, वह घटिया किस्म का है. किसानों ने बाजार से अधिक मूल्य लिए जाने की बात भी कही. किसानों की शिकायत पर वरीय उप समाहर्ता पुरुषोतम पासवान ने जाकर बीज का जायजा लिया. बीज को देख कर उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ही बीज की क्वालिटी सही नहीं लग रही है. उन्होंने सीओ ठुईंया उरांव को निर्देश देकर गोदाम को सील कराया. उपसमाहर्ता ने बताया कि बीज का नमूना लिया गया है. विभाग से इसकी जांच करायी जायेगी.

यदि बीज की क्वालिटी सही नहीं पायी गयी, तो कार्रवाई की जायेगी. बताते चलें कि राजकीय प्रावधान के अनुरूप एक किसान को 30 किलो चना का बीज, 16 किलो मसूर का बीज व 20 किलो गेहूं का बीज दिया जाना है. चना के बीज के लिए किसानों को 4272 रुपये, मंसूर के लिए 3400 रुपये व गेहूं के लिए 600 रुपये देने होंगे. एकाउंट के माध्यम से किसानों को चना व मसूर के बीज पर 2680 रुपये अनुदान के रूप में दिये जायेंगे. गेहूं के बीज लेनेवाले किसानों को भी 540 रुपये अनुदान विभाग से दिया जाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें