Advertisement
दोमुहान संगम में हजारों ने लगायी डुबकी
हसपुरा : गोह प्रखंड के पुनपुन नदी भृगुरारी के दोमुहान संगम में गंगा स्नान पर्व पर हजारों श्रद्धालु डुबकी लगायी. भृगुऋषि के मंदिर में नकटी भवानी का जलाभिषेक कर दर्शन किया. कार्तिक पूर्णिमा के दिन अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ स्नान करने के लिए लग गयी थी. बताया जाता है कि गंगा स्नान […]
हसपुरा : गोह प्रखंड के पुनपुन नदी भृगुरारी के दोमुहान संगम में गंगा स्नान पर्व पर हजारों श्रद्धालु डुबकी लगायी. भृगुऋषि के मंदिर में नकटी भवानी का जलाभिषेक कर दर्शन किया. कार्तिक पूर्णिमा के दिन अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ स्नान करने के लिए लग गयी थी. बताया जाता है कि गंगा स्नान पर्व पर भृगुरारी के दोमुहान संगम में स्नान करने का काफी महत्व है. इसमें स्नान करने पर पापों का नाश होता है, जैसा कि पौराणिक ग्रंथों में वर्णन है. पौराणिक ग्रंथों का वर्णन करते हुए आचार्य पंडित लालमोहन शास्त्री ने कहा भृगुरारी में मदार व पुनपुन नदियों का संगम है, जहां भृगुऋषि का आश्रम रहा है.
यहां देवताओं का अध्ययन केंद्र था और वेदज्योतिष भृगुसंहिता नामक ग्रंथ की रचना की गयी थी. इस ग्रंथ में विश्व के सभी जीव प्राणियों का जन्म कुण्डली है. उन्होंने कहा कि भृगुरारी के दोमुहान संगम घाट पर त्रेता युग में भगवान श्रीराम ने स्नान किया था और अपने हाथों से मंदारेश्वर महादेव लिंग की स्थापना कर पूजा-अर्चना की थी. मंदिर के समीप नकटी भवानी की मंदिर है. भृगुरारी में शुक्राचार्य ने प्रथम उपासना अपनी मां को किया था.
भृगु ऋषि, शुक्रराचार्य की मां नकटी भवानी हैं. श्री शास्त्री ने कहा कि बटाने नदी के जम्होर में विष्णु मंदिर, मदार संगम के भृगुरारी में भृगुऋषि व नकटी भवानी का मंदिर है, जिसका वर्णन पौराणिक ग्रंथों में भी है. उन्होंने कहा कि भृगुरारी मेले में पूजा -अर्चना के बाद सुथनी, सिंघाड़ा का प्रसाद खाया जाता है. यहां भेड़ के बालों का बना कंबल सस्ते कीमत पर मिलता है .
दाउदनगर प्रतिनिधि के अनुसार-कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने सोननदी में स्नान किया तथा मंदिरों में पूजा-पाठ किया. सूर्योदय के पूर्व ही हजारों की संख्या में कार्तिक स्नान करनेवाली महिलाओं ने सोन नदी में स्नान कर सूर्य मंदिर तथा भूतनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. भूतनाथ मंदिर के बगल में मेला भी लगा, जहां दिन में भी लोग सामान की खरीदारी करते देखे गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement