35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 नवंबर को आयेंगे राज्यपाल

जिले के विकास में योगदान देनेवाले लोगों को करेंगे सम्मानित औरंगाबाद कार्यालय : बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद 30 नवंबर को औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड अंतर्गत बड़ेम गांव के संतन नगर महादलित टोले में आयेंगे. राज्यपाल के आने की पुष्टि जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने की है. इनके आगमन से संबंधित मिली जानकारी के […]

जिले के विकास में योगदान देनेवाले लोगों को करेंगे सम्मानित
औरंगाबाद कार्यालय : बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद 30 नवंबर को औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड अंतर्गत बड़ेम गांव के संतन नगर महादलित टोले में आयेंगे. राज्यपाल के आने की पुष्टि जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने की है. इनके आगमन से संबंधित मिली जानकारी के अनुसार बड़ेम गांव के संतननगर महादलित टोले में कपिलदेव नारायण सेवा समिति द्वारा स्वर्गीय संतन सिंह स्मृति समारोह का आयोजन किया गया है. साढ़े 11 बजे दिन में उनका आगमन होगा. सबसे पहले उनके द्वारा स्वर्गीय संतन सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा.
इसके बाद भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा लगाये गये ब्लड डोनेशन कैंप व हेल्थ कैंप का उद्घाटन करेंगे. इनके अलावे मेधावी छात्रों के बीच छात्रवृत्ति वितरण करने का कार्यक्रम भी रखा गया है. इस संबंध में कपिलदेव नारायण सेवा समिति के सचिव संजीव कुमार सिंह ने बताया कि राज्यपाल द्वारा गरीब व कमजोर वर्ग के लोगों के बीच ऊनी वस्त्रों का वितरण किया जायेगा. इस कार्यक्रम में सरकार के कई मंत्री व सांसद भी शामिल रहेंगे.
यह भी बताया कि राज्यपाल द्वारा इस जिले के विकास में योगदानदेनेवाले लोगों को सम्मानित किया जायेगा. श्री सिंह ने बताया कि राज्यपाल के आगमन को लेकर तैयारियां प्रारंभ कर दी गयी हैं. औरंगाबाद जिले के समाजसेवी, बुद्धिजीवी व गण्यमान्य लोगों में काफी उत्साह है. उल्लेखनीय है कि बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद पहली बार औरंगाबाद में आ रहे है.
वह भी एक समाजवादी व गांधी विचारधारा के व्यक्तित्व वाले व्यक्ति के रूप में पहचाने जाने वाले स्वर्गीय संतन नारायण सिंह के स्मृति समारोह में. इनके बारे में कहा जाता है कि समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों के लिये संघर्षरत रहे थे. इसी का परिणाम है कि उनके मरणोपरांत बड़ेम गांव के महादलित बस्ती का नाम स्वर्गीय संतननगर महादलित टोला बड़ेम रखा गया है. राज्यपाल का कार्यक्रम बड़ेम मध्य विद्यालय के खेल परिसर में होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें