Advertisement
हर व्यक्ति जरूर लगाये एक पौधा : सांसद
रफीगंज : पर्यावरण की सुरक्षा के लिए एक पौधा प्रत्येक व्यक्ति को जरूर लगाना चाहिए. आज दिल्ली जैसे शहर में पर्यावरण अनियंत्रित हो जाने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अगर इसकी सुरक्षा नहीं की गयी तो, यह स्थिति कहीं भी उत्पन्न हो सकती है. उक्त बातें सांसद सुशील […]
रफीगंज : पर्यावरण की सुरक्षा के लिए एक पौधा प्रत्येक व्यक्ति को जरूर लगाना चाहिए. आज दिल्ली जैसे शहर में पर्यावरण अनियंत्रित हो जाने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
अगर इसकी सुरक्षा नहीं की गयी तो, यह स्थिति कहीं भी उत्पन्न हो सकती है. उक्त बातें सांसद सुशील कुमार सिंह ने डाकबंगला मैदान रफीगंज में छठ पूजा के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा. इन्होंने कहा कि रफीगंज-गया सड़क पथ का निर्माण जल्द कराया जायेगा, जिससे रफीगंज के लोग महज 38 से 40 किलोमीटर दूरी तय कर गया पहुंच पायेंगे. वर्तमान में गया जाने के लिये लोग ट्रेन का इंतजार करते हैं. नहीं तो सड़क मार्ग से लगभग 90 किलोमीटर की दूरी तय कर गया पहुंचते है. वहीं रफीगंज- भादवा, रफीगंज -कासमा सड़क पथ काफी जर्जर हो गया है, जिसे जल्द ही बनाया जायेगा. केंद्र सरकार द्वारा 500 व 1000 रुपये के नोट बंद किये जाने को ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि इससे काला धन व भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी.
पड़ोसी देश पाकिस्तान द्वारा जाली नोट भेज कर देश की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने का काम किया जाता है. सांसद ने आजाद वीर संघ द्वारा आयोजित सात दिवसीय छठ मेला के लिए कार्यकर्ताओं की सराहना की. कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद सुशील कुमार सिंह, पूर्व मुखिया विनय सिंह, मुखिया प्रतिनिधि श्रीकांत कुमार उर्फ सोनू सिंह, प्रो रविंद्र कुमार सिंह, तुलसी यादव ने किया. मंच की अध्यक्षता रविंद्र सिंह व संचालन सुनील कुमार मिश्रा ने किया. इस मौके पर प्राचार्य प्रमोद मिश्रा, अहमद रजा खां, गुड्डू सिंह, प्रमोद सिंह, पवन शर्मा, सुरेश प्रजापति, अशोक कुमार, अनिल गौतम उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement