Advertisement
आठ लाख श्रद्धालु देंगे भगवान सूर्य को अर्घ
छठ. सूर्यनगरी देव में पहुंचने लगे छठव्रतियों के जत्थे अर्घ अर्पित कर लाखों श्रद्धालु लगायेंगे डुबकी भी औरंगाबाद नगर : ऐतिहासिक, धार्मिक, आध्यात्मिक, पौराणिक और पर्यटन के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल देव समेत पूरे औरंगाबाद जिले में छठव्रतियों का आना शुरू हो गया है. शुक्रवार को महापर्व का आगाज नहाय-खाय के साथ हो […]
छठ. सूर्यनगरी देव में पहुंचने लगे छठव्रतियों के जत्थे
अर्घ अर्पित कर लाखों श्रद्धालु लगायेंगे डुबकी भी
औरंगाबाद नगर : ऐतिहासिक, धार्मिक, आध्यात्मिक, पौराणिक और पर्यटन के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल देव समेत पूरे औरंगाबाद जिले में छठव्रतियों का आना शुरू हो गया है. शुक्रवार को महापर्व का आगाज नहाय-खाय के साथ हो गया. भगवान भास्कर की नगरी देव में छठव्रतियों की संख्या आठ लाख से पार होगी. यहां आनेवाले अधिकांश व्रती झारखंड, उत्तरप्रदेश, मध्य प्रदेश, बंगाल और बिहार के कोने-कोने से होते हैं. इनमें अधिकांश अपने निजी वाहन से पहुंचते हैं. छठव्रतियों के अलावा भारी संख्या में यहां व्यवसायी भी पहुंच चुके है. हर तरफ छठ गीतों की धूम से माहौल भक्तिमय हो गया है. जिला प्रशासन भी छठ पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए कमर कस ली है.
नगर पर्षद सहित स्थानीय समिति जुटी सफाई में
छठ व्रत की तैयारी चरम पर है. बताया जाता है कि छठ व्रत हिंदुओं के सभी व्रतों में कठिन, मगर मनोवांछित फलदायी माना जाता है. छठ व्रत करने का अद्वितीय महत्व है. व्रतधारी छठ के पावन अवसर पर अपनी तैयारी में एक सप्ताह पूर्व से ही जुट जाते हैं, वहीं दीपावली खत्म होने के साथ ही नगर पर्षद सहित स्थानीय समितियां भीकाफी सक्रिय हो जाती हैं. छठ को लेकर नगर पर्षद द्वारा छठ घाट की सफाई की गयी है.
क्या है व्यवस्था
औरंगाबाद शहर में नगर पर्षद द्वारा शहर के शाहपुर ठाकुरबाड़ी रोड स्थित छठ घाट व विराटपुर प्राचीन अर्घ स्थल की साफ-सफाई की व्यवस्था करायी गयी है. वहीं, स्वयंसेवी संस्था द्वारा अर्घ स्थल से लेकर धर्मशाला रोड तक लाइट और साउंड की व्यवस्था भी की गयी है. इसके अलावे कई जगहों पर नियंत्रण कक्ष भी बनाये गये हैं.
महंगाई पर भारी पड़ रही छठव्रतियों की आस्था
सूप 50 से 60 रुपये प्रति पीस, दउरा 80 से 100, नारियल 20 से25, सेव 100 से 150, केला 20 से 30 दर्जन, घी 700 से 800 रुपये प्रति किलो, गुड़ 40 से 50 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. हालांकि, पूर्व की अपेक्षा इस बार थोड़ी महंगाई बढ़ी है, फिर भी महंगाई पर श्रद्धालुओं की आस्था भारी पड़ रही है.
आज से प्रारंभ होगा छठ मेला, सभी तैयारी पूरी
लोक आस्था का महापर्व छठ मेला प्रारंभ हो गया है, जो 7 नवंबर तक रहेगा. इसे लेकर जिला प्रशासन, सूर्य मंदिर न्यास समिति व समाजसेवी संगठनों ने तैयारी पूरी कर ली हैै.
क्या है प्रशासन की व्यवस्था
देव में श्रद्धालुओं के लिए एक दर्जन स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर
सुरक्षा व्यवस्था के लिए दो दर्जन से अधिक स्थानों पर चेकपोस्ट
अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती
बिजली की व्यवस्था के लिए सैकड़ों जेनेरेटर
दूध के लिए मिल्क की व्यवस्था
पेयजल की व्यवस्था को लेकर टैंकर व चापाकल की व्यवस्था की गयी है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement