Advertisement
बगैर काम पूरा कराये निकाल ली गयी योजनाओं की राशि
गांववालों ने अधिकारियों से की तत्कालीन मुखिया की शिकायत ओबरा. तेजपुरा पंचायत में कई योजनाओं की राशि निकाल लिये जाने के बाद भी योजनाएं पूरी नहीं कराये जाने का मामला सामने आया है. गांववालों ने पूर्व मुखिया इंद्रासन देवी पर राशि की बंदरबांट किये जाने का आरोप लगाया है. गांववालों का कहना है कि जमुहारा […]
गांववालों ने अधिकारियों से की तत्कालीन मुखिया की शिकायत
ओबरा. तेजपुरा पंचायत में कई योजनाओं की राशि निकाल लिये जाने के बाद भी योजनाएं पूरी नहीं कराये जाने का मामला सामने आया है. गांववालों ने पूर्व मुखिया इंद्रासन देवी पर राशि की बंदरबांट किये जाने का आरोप लगाया है. गांववालों का कहना है कि जमुहारा गांव के शिवकुमार पासवान के घर से राम परीखा चौधरी के खेत तक पीसीसी सड़क का निर्माण कराया जाना था.
इस योजना के लिए 4 लाख 60 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है, लेकिन आज तक कार्य पूरा नहीं कराया गया है. जमुहारा निवासी शिवकुमार पासवान, मिथलेश पासवान, शरीफा पासवान व चेचाढ़ी निवासी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि इस तरह कई ऐसी योजनाएं हैं, जिसका राशि तत्कालीन मुखिया द्वारा निकासी कर ली गयी है. लेकिन, योजना का कार्य अधर में लटका है.
संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि चेचाढ़ी गांव में पीसीसी, सोहर गांव में आंगनबाड़ी भवन, महादेवा में आंगनबाड़ी भवन, तेजपुरा गांव में पीसीसी व महादलित के टोले में सोलर लाइट लगायी जानी थी. लगभग 20 लाख से अधिक सरकारी राशि की निकासी मुखिया द्वारा कर ली गयी. बताया जाता है कि उक्त राशि की जिम्मेवारी सरकार ने पंचायत सचिव को सौंप रखी है, लेकिन फिर भी इतनी मोटी रकम मुखिया को कैसे मिली, वह आप अंदाजा लगा सकते है. इससे साफ जाहिर हो रहा है कि पंचायत सचिव व मुखिया की मिलीभगत से सरकारी राशि का दुरुपयोग किया गया है.
विभागीय उदासीनता के कारण यह स्थिति उत्पन्न है. बीडीओ कुमार शैलेंद्र से जानकारी ली गयी, तो उनके द्वारा बताया गया कि मुखिया के विरोध में जिला जनशिकायत पदाधिकारी के यहां आवेदन प्राप्त हुई है. दो नवंबर को सभी कागजातों की जांच की जानी है. बीडीओ ने बताया कि इस मामले से संबंधित तेजपुरा पंचायत पंचायत सचिव को जानकारी दे दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement