35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खबर छपते ही एनएच दो की हुई मरम्मत

औरंगाबाद सदर : राष्ट्रीय राजमार्ग दो की बदहाल स्थिति से संबंधित खबर ‘प्रभात खबर’ में छपते ही नेशनल हाइवे ऑथाेरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) हरकत में आ गयी है. सड़क की खराब हालत को लेकर एक खबर ‘प्रभात खबर’ के पेज तीन पर मंगलवार को ही प्रकाशित हुई. इस पर एनएच के पदाधिकारी ने फौरन एक्शन […]

औरंगाबाद सदर : राष्ट्रीय राजमार्ग दो की बदहाल स्थिति से संबंधित खबर ‘प्रभात खबर’ में छपते ही नेशनल हाइवे ऑथाेरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) हरकत में आ गयी है. सड़क की खराब हालत को लेकर एक खबर ‘प्रभात खबर’ के पेज तीन पर मंगलवार को ही प्रकाशित हुई. इस पर एनएच के पदाधिकारी ने फौरन एक्शन लिया और सड़क की मरम्मत करायी. बताते चलें कि राष्ट्रीय राजमार्ग दो की जर्जर स्थिति को देखते हुए उसकी शिकायत अधिवक्ता मनोज कुमार मिश्रा ने लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी से की थी.

शिकायत करते हुए उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर मदनपुर थानाक्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले सढैल व बसतपुर गांवों के बीच क्षतिग्रस्त सड़क का मामला उठाया था. सड़क पर बड़े गड्ढे उभर आये थे, जहां हर रोज दुर्घटनाएं हो रही थी. साथ ही, बड़ी गाड़ियों से लेकर छोटी गाड़ियां यहां दुर्घटनाग्रस्त हो रहीं थी. एनएचएआइ ने सड़क के गड्ढों को दुरुस्त कर लिया है. हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि जल्दीबाजी में मरम्मत के दौरान गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया है, जिसके कारण सड़क की हालत जल्द ही पहले जैसी हो सकती है़

सड़क की मरम्मत करते कर्मी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें