21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रसूता की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

औरंगाबाद शहर : सदर अस्पताल औरंगाबाद में रविवार की अहले सुबह प्रसव के दौरान शीला देवी नामक महिला की मौत हो गयी. मृतका खखड़ा गांव के उमेश प्रजापति की पत्नी थी. मौत के बाद मृतका के परिजनों ने अस्पताल के प्रसव वार्ड में कार्यरत कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया. मृतका के भाई चंद्रदीप प्रजापति […]

औरंगाबाद शहर : सदर अस्पताल औरंगाबाद में रविवार की अहले सुबह प्रसव के दौरान शीला देवी नामक महिला की मौत हो गयी. मृतका खखड़ा गांव के उमेश प्रजापति की पत्नी थी. मौत के बाद मृतका के परिजनों ने अस्पताल के प्रसव वार्ड में कार्यरत कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया.

मृतका के भाई चंद्रदीप प्रजापति ने बताया कि रात दो बजे के करीब प्रसव पीड़ा से ग्रसित होने के बाद शीला को सदर अस्पताल लाये थे, उस वक्त वह पूरी तरह ठीक थी, लेकिन फिर कैसे उसकी मौत हुई, यह बताया भी नहीं गया. अगर शीला की स्थिति संभलने वाली नहीं थी, तो बताया क्यों नहीं गया. इधर, अस्पताल में कार्यरत महिला कर्मियों ने बताया कि परिजनों का आरोप गलत है. महिला चिकित्सक डाॅ लालसा कुमारी ने बताया कि महिला को आठवां प्रसव होना था. उसे एकलेम्सिया की बीमारी थी. पहले भी उसका इलाज किया गया था. बताते चलें कि सदर अस्पताल में इस तरह के मामले पूर्व में भी आये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें