औरंगाबाद [नगर] : बिहार में औरंगाबाद पुलिस को अाज बड़ी सफलता हासिलहाथ लगी है. पुलिस ने न सिर्फ भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है बल्कि चार अंतर्राज्जीय गिरोह के तस्करों को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीपीओ पीएन साहू के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच-2 पर गुप्त सुचना के आधार परपुलिसने छापेमारी कर लगभग 9 क्विंटल गांजा बरामद किया है और चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
इस संदर्भ में फिलहालअभी पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है. एसपी सत्य प्रकाश गिरफ्तारकियेगये तस्करों से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर रहे है. संभवतः गांजा का यह खेप उड़ीसा या छतिशगढ़ से लाये जा रहे थे. इन्हें बिहार उतर प्रदेश और झारखंड के क्षेत्रो में योजनाबद्ध तरीके से सभी तस्कर खपाने की फिराक में थे. लेकिन वो अपने मकसद में कामयाब होते इससे पहले ही सभी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. एसपी सत्य प्रकाश ने कहा है कि अभी इस मामले में पूछताछ की जा रही है.