हसपुरा : बाजार के ज्ञान कुंज परिसर में गया-स्नातक क्षेत्र के चुनाव की तैयारी को लेकर प्रखंड के मतदाताओं की बैठक हुई. बैठक में ओबरा के पूर्व विधायक सोम प्रकाश सिंह, नंद किशोर यादव, प्रखंड प्रमुख संजय मंडल, प्रोफेसर अलखदेव प्रसाद अचल, शंभुशरण सत्यार्थी, अधिवक्ता हरिनाथ सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
आगामी मई माह में हाेनेवाली गया स्नातक क्षेत्र के चुनाव पर विस्तार से चर्चा करते हुए सोमप्रकाश सिंह ने कहा कि स्नातक पास किये हुए लोग वोटर बनने के लिये आवेदन फार्म भरें, मतदाता सूची में नाम जुटने के बाद आप चुनाव में संघर्ष की लड़ाई में हिस्सा ले सकते हैं. उन्होंने एकजुटता के साथ चुनाव लड़ने का आह्वान किया.
स्नातक पास हजारों युवक काम के लिये इधर-उधर भटक रहे हैं. चुनाव में भागीदारी होगी, तो बेरोजगार युवकों की समस्या को रखा जा सकता है. महिला कॉलेज के पूर्व प्राचार्य कृष्णदेव पासवान, पूर्व प्रमुख अजय यादव, शिक्षक बिजेंद्र सिंह, डॉक्टर राजेश कुमार विचार सहित स्नातक पास युवक उपस्थित थे.