आरोपितों की तलाश में कई जिलों में हो रही छापेमारी
दो िदनों के बाद शुरू हो जायेगी कुर्की-जब्ती की कार्रवाई
औरंगाबाद नगर : शहर के धर्मशाला चौक पर दो दिन पूर्व अपराधियों द्वारा किये गयेे डीएवी के शिक्षक कमलाकांत चौबे की हत्या के उद्भेदन करने में जिले के पुलिस जुटी हुई है. घटना के बाद से अब तक दर्जनों स्थानों पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की गयी है. अभी भी जिले के अलावे कई दूसरे जिलों में छापेमारी की जा रही है. जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सत्य प्रकाश ने बताया कि कमलाकांत हत्याकांड में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं. इसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
कमलाकांत हत्याकांड में नामजद आरोपित अपराधी अजीत सिंह, बबलू कुमार की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है. उम्मीद है कि एक से दो दिनो में उन दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. अगर, दोनों अपराधी पुलिस की पकड़ में नही आते हैं, तो दो दिनों के भीतर घरों की कुर्की-जब्ती की जायेगी. इसके अलावे इस हत्याकांड में जो भी अपराधी शामिल होंगे, उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा, बल्कि उन लोगों पर भी नकेल कसी जायेगी. पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है.
एसपी ने आगे बताया कि कांड का उद्भेदन करने के लिए एक एसआइटी का गठन सदर एसडीपीओ पीएन साहू के नेतृत्व में किया गया है, जिसमें नगर थानाध्यक्ष एसके सुमन, नगर थाना के दारोगा आनंद कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष सहूद अख्तर के अलावे अन्य थानों के थानाध्यक्ष व दारोगा को शामिल किया गया है. जल्द ही कांड का उद्भेदन कर लिया जायेगा. बताते चलें कि 23 सितंबर की रात मामूली विवाद में डीएवी के शिक्षक कमलाकांत चौबे की अपराधियों ने धर्मशाला चौक पर हत्या कर दी थी. साथ ही, घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से भाग निकले. इस हत्याकांड के नामजद आरोपित संजय रजक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही, अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी जारी है.
मृतक के भाई समेत नौ बने नामजद
सड़क जाम के दौरान तोड़फोड़ करते लोग