Advertisement
कला व संस्कृति सहेजने की चीज : आनंद शंकर
डॉक्यूमेंटरी फिल्म जिउतिया ‘द सोल ऑफ कल्चरल सिटी दाउदनगर’ गुरुवार की देर रात रिलीज दाउदनगर : हेरिटेज ऑफ मगध का अनुक्रम धर्मवीर फिल्म एण्ड टीवी प्रोडक्शन द्वारा बनायी गयी डॉक्यूमेंटरी फिल्म जिउतिया ‘द सोल ऑफ कल्चरल सिटी दाउदनगर’ को गुरुवार की देर रात विमोचन के साथ ही रिलीज किया गया. औरंगाबाद विधायक आनंद शंकर, जदयू […]
डॉक्यूमेंटरी फिल्म जिउतिया ‘द सोल ऑफ कल्चरल सिटी दाउदनगर’ गुरुवार की देर रात रिलीज
दाउदनगर : हेरिटेज ऑफ मगध का अनुक्रम धर्मवीर फिल्म एण्ड टीवी प्रोडक्शन द्वारा बनायी गयी डॉक्यूमेंटरी फिल्म जिउतिया ‘द सोल ऑफ कल्चरल सिटी दाउदनगर’ को गुरुवार की देर रात विमोचन के साथ ही रिलीज किया गया. औरंगाबाद विधायक आनंद शंकर, जदयू नेता प्रमोद सिंह चंद्रवंशी, भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज के सचिव डाॅ प्रकाश चंद्रा, वास्तुविद अनंत आशुतोष, राज्य स्काउट गाइड के सचिव श्रीनिवास, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष अरविंद पासवान, जदयू नेता विनय उर्फ अभय चंद्रवंशी, विद्या निकेतन के सीएमडी सुरेश कुमार गुप्ता तथा फ्रांस से आये सामाजिक कार्यकर्ता मिस्टर पियर ने संयुक्त रूप से ज्ञानदीप समिति पुराना शहर के मंच पर दीप प्रज्ज्वलित कर व सीडी का विमोचन किया. निर्देशक धर्मवीर भारती एवं डॉली सिन्हा ने 53 मिनट की इस डॉक्यूमेंटरी फिल्म के बारे में बताया.
प्रोजेक्टर के माध्यम से पूरी फिल्म भी दिखाई गयी. विधायक आनंद शंकर ने कहा कि कला व संस्कृति सहेजने की चीज है. हम अपनी कला-संस्कृति को भूलते जा रहे हैं. इसे आपलोगों ने सहेज कर रखा है. औरंगाबाद जिले में ऐसे भी कोहिनूर छिपे हैं, जिनमें कला कूट-कूट कर भरी हुई है.
डॉक्यूमेंटरी के माध्यम से आपकी कला दूर-दूर तक पहुंचेगी. जदयू नेता प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि डॉक्यूमेंटरी फिल्म का सीडी राज्य सरकार तक पहुंचे. बिहार सरकार से जिउतिया पर्व को सांस्कृतिक विरासत व राजकीय मेला का दर्जा दिलाने का हर संभव प्रयास करेंगे. वास्तुविद अनंत आशुतोष ने कहा कि बिहार में छह हजार से भी अधिक सांस्कृतिक विरासत हैं. अपनी विरासत को सहेजने व संवारने की जरूरत है. कार्यक्रम की देखरेख वरिष्ठ रंगकर्मी आफताब राणा ने की. पत्रकार उपेंद्र कश्यप को हेरिटेज ऑफ मगध पुरस्कार से फिल्म यूनिट द्वारा सम्मानित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement