औरंगाबाद (कोर्ट) : शहर के अब्दुल कलाम छात्रावास को चालू कराने की मांग को लेकर युवा कांग्रेसियों ने मंगलवार को जिला कल्याण पदाधिकारी का पुतला फूंका. मीडिया प्रभारी मोहम्मद शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान के नेतृत्व में युवा कांग्रेसियों ने जामा मसजिद के समीप जिला कल्याण पदाधिकारी शशि भूषण आर्या का पुतला फूंकते हुए कहा कि यदि चार दिनों में कार्रवाई नहीं हुई तो आमरण अनशन किया जायेगा.
मीडिया प्रभारी ने कहा कि लगभग 10 साल पहले ही अब्दुल कलाम आजाद छात्रावास का उद्घाटन किये थे. लेकिन, जिला प्रशासन की अनदेखी के कारण इसे अब तक चालू नहीं किया गया है.कई बार इस छात्रावास को चालू कराने के लिए प्रशासन से कहा गया. परंतु कोई पहल नहीं की गयी. करोड़ों रुपये की लागत से बनाया गया छात्रावास बंद है. दरवाजा व खिड़कियां तोड़े जा रहे हैं.
युवा कांग्रेसी ने कहा कि छात्रावास के चालू नहीं होने से अल्पसंख्यक छात्रों को शहर में अन्य जगहों पर अधिक पैसे खर्च कर रहना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि यदि चार दिनों के अंदर छात्रावास को चालू नहीं किया गया, तो समाहरणालय के समक्ष 11 फरवरी से आमरण अनशन किया जायेगा. इस मौके पर अनवर जाफरी, त्रिलोकी कुमार, मोहम्मद मुन्ना, वीरेंद्र, अभिजीत सिंह, राजू सिंह, रमाकांत पांडेय, पिंटू राज, संजय सिंह, जसीम खान, चंदु खान, विक्कु अहमद, राघवेंद्र कुमार, सहनु खान सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.