Advertisement
मन से निकाल दें बेटा-बेटी में फर्क करने की भावना
दाउदनगर : साक्षर भारत मिशन के प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक डा संजय कुमार सिंह ने कहा है कि यदि जनसंख्या को नियंत्रित करने का संकल्प लें तो बेटा-बेटी का विवाद अपने आप खत्म हो जाएगा. हम दो हमारे दो के सिद्धांत को अपनायें. प्रभात खबर द्वारा कनाप पंचायत मुख्यालय के नागरिक सुविधा केन्द्र में आयोजित बेटी […]
दाउदनगर : साक्षर भारत मिशन के प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक डा संजय कुमार सिंह ने कहा है कि यदि जनसंख्या को नियंत्रित करने का संकल्प लें तो बेटा-बेटी का विवाद अपने आप खत्म हो जाएगा. हम दो हमारे दो के सिद्धांत को अपनायें. प्रभात खबर द्वारा कनाप पंचायत मुख्यालय के नागरिक सुविधा केन्द्र में आयोजित बेटी बचाओ अभियान को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि जिस घर में बेटियां होती हैं, वह घर व समाज सुसज्जित रहता है. बेटियों को अवश्य पढाएं. जब एक बेटी पढ़ती है, तो वह घर के साथ-साथ पूरे समाज को शिक्षित करती है. भ्रूण हत्या जघन्य अपराध है.
बेटा-बेटी में फर्क की भावना को अपने मन से निकाल दें. मुखिया विजय कुमार ने कहा कि बेटा-बेटी में कोई फर्क नहीं है. बेटी से मुंह मत मोड़िये. अपने संतान का जन्म प्रमाण पत्र अवश्य बनवायें. बेटी की शादी करने के बाद निबंधन अवश्य करायें. पंचायत समिति सदस्य विकास कुमार ने कहा कि यदि बेटी नहीं होगी, तो सृष्टि कैसे रहेगी. बेटी बोझ नहीं है. अपनी मानसिकता को बदलें. बेटियों के जन्म लेने पर जन्म प्रमाण पत्र जरूर बनवायें. यदि कोई पैसा मांगता है, तो इसकी शिकायत मुखिया, पंसस या सीडीपीओ से करें. पंसस प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि अपनी बेटियों को अवश्य पढ़ायें. उपमुखिया नगीना देवी ने कहा कि बेटी को जन्म लेने दें. बेटी घर को सुन्दर बनाती है. शिक्षक अर्जुन कुमार ने कहा कि आप बेटी की रक्षा कीजिए, बेटी आपकी रक्षा करेगी. लिंगानुपात को बराबर करना बहुत ही जरूरी है.
लक्ष्य कोचिंग सेंटर के निदेशक ओमप्रकाश कुमार ने कहा कि दसवीं पास छात्राओं को प्लस टू की एवं प्लस टू उतीर्ण छात्राओं को नि:शुल्क प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी अपने संस्थान में करायेंगे. इस मौके पर पंचायत रोजगार सेवक सुनील कुमार, टोला सेवक ओमप्रकाश चौधरी, रेणु कुमारी, कमलेश रजक, पुनम कुमारी, मेराजुल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे. कार्यक्रम की देखरेख प्रभात खबर के स्थानीय प्रतिनिधि ने की. धन्यवाद ज्ञापन टोला सेवक द्वारिका रजक ने किया.
दहेज प्रथा के जारी रहने पर जतायी चिंता : कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने खासकर दहेज प्रथा पर चिंता जतायी. सुगापति देवी, श्रीकांति देवी, रीता देवी, इंदु देवी समेत कई महिलाओं ने कहा कि शादी में दहेज देने की चिंता सताती है. वहीं सुशीला देवी ने कहा कि बेटी को हर हाल में बचाना है. बेटी नहीं रहेगी, तो दुनिया कैसे चलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement