28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने पैक्स अध्यक्ष की डीएम से की शिकायत

औरंगाबाद नगर : रफीगंज प्रखंड के गोरडीहा ग्राम पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र यादव द्वारा मनमानी करने की शिकायत बुधवार को डीएम कंवल तनुज से की है. ग्रामीण युगेश पासवान, महाराज राम, सोनवा कुवर, रिंकी देवी, मोहन कुमार, जगपतिया कुंवर, विमल देवी, अमन कुमार, जयराम रजक सहित दर्जनों ग्रामीणों ने लिखित आवेदन […]

औरंगाबाद नगर : रफीगंज प्रखंड के गोरडीहा ग्राम पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र यादव द्वारा मनमानी करने की शिकायत बुधवार को डीएम कंवल तनुज से की है.
ग्रामीण युगेश पासवान, महाराज राम, सोनवा कुवर, रिंकी देवी, मोहन कुमार, जगपतिया कुंवर, विमल देवी, अमन कुमार, जयराम रजक सहित दर्जनों ग्रामीणों ने लिखित आवेदन देते हुए डीएम से कहा गया है कि पैक्स अध्यक्ष द्वारा राशन-केरोसिन वितरण में मनमानी की जाती है. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रफीगंज से कई बार शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इससे आजिज होकर डीएम से शिकायत करना पड़ी.
गांववालों का कहना है कि पैक्स अध्यक्ष केरोसिन तेल 25 रुपये प्रति लीटर देते हैं, तो वहीं राशन दो से तीन माह पर वितरण किया जाता है. इधर ग्रामीणों के आवेदन पर गोरडिहा पंचायत के मुखिया अमन राम, सरपंच किशोरी प्रसाद ने भी अपना हस्ताक्षर बनाकर शिकायत को सही करार दिया है. डीएम कंवल तनुज ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें