35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीब परिवारों को बेघर कर रही ”आफत”

औरंगाबाद/ओबरा : पिछले एक सप्ताह से रूक-रूक कर हो रही बारिश ने तबाही मचाही है. औरंगाबाद शहर से लेकर गांव व दाउदनगर, ओबरा, गोह, हसपुरा प्रखंड में भारी नुकसान हुआ है. गोह-हसपुरा के इलाके में अधिक क्षति हुई है. जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासनिक पदाधिकारी क्षति का आकलन करने में लगे हुए हैं. सदर प्रखंड के […]

औरंगाबाद/ओबरा : पिछले एक सप्ताह से रूक-रूक कर हो रही बारिश ने तबाही मचाही है. औरंगाबाद शहर से लेकर गांव व दाउदनगर, ओबरा, गोह, हसपुरा प्रखंड में भारी नुकसान हुआ है. गोह-हसपुरा के इलाके में अधिक क्षति हुई है. जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासनिक पदाधिकारी क्षति का आकलन करने में लगे हुए हैं. सदर प्रखंड के बहुआरा गांव में गरीबों के आशियाने बारिश से ध्वस्त हो गये.
खैरा मिर्जा पंचायत के वार्ड दो के वार्ड सदस्य देवशरण भारती ने अंचल अधिकारी को एक आवेदन देकर गरीबों को सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है. बहुआरा गांव में सुभाष भारती, सुरेंद्र भारती, बलिराम भारती, मनोज भारती, मोहन यादव, कामक्षया यादव, लल्लू यादव, सुरेंद्र यादव का घर ध्वस्त हो गया. ये सभी लोगों का परिवार दूसरे के घर में किसी तरह गुजर-बसर कर रहा है. अकेले खैरा मिर्जा पंचायत में लाखों रुपये का नुकसान घर गिरने से गरीबों को हुआ है. हसपुरा व गोह प्रखंड के कई गांव में दर्जनों मकान ध्वस्त हो गये.
एक तरफ नहर का पानी गांव में घुसा तो, दूसरी तरफ आसमान से बरस रही बूंदे कच्चे मकानों पर आफत की तरह टूट पड़ीं. रतनपुर गांव में शिवपूजन सिंह, कृष्णा सिंह, लालदेव पासवान सहित एक दर्जन लोगों के घर बारिश से ध्वस्त हो गये. गोह प्रखंड के अरंडा, बजलपुर, तेयाप, पिपराही सहित कई गांवों में बाढ़ के पानी से फसल को नुकसान हुआ है. यहां भी एक-दो घर गिरने की जानकारी मिली है. सोमवार की सुबह ओबरा के वार्ड नंबर 12 में मो सलिल नामक व्यक्ति का मकान बारिश से ध्वस्त हो गया. हालांकि घर में सोये लोग बाल-बाल बच गये. पीड़ित परिवार ने सहायता की गुहार सीओ से लगायी. सीओ तारा प्रकाश ने बताया कि नुकसान का जायजा लेने के लिये राजस्व कर्मी को निर्देश दिया गया है. इधर मो सलील बताते है कि लगातार बारिश से उनका मिट्टी का मकान कमजोर हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें