36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरसात के बाद झील में टापू जैसा दिखता है थाना

देवकुंड : आम लोगों की सुरक्षा को लेकर सरकार द्वारा गोह प्रखंड में चार थाने संचालित किये जा रहे हैं. लेकिन, सभी थानों में संसाधनों कमी है, जिसको आज तक सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया है. इसके कारण कई थाने जीण-शीर्ण अवस्था में चल रहे हैं. ग्रामीणों की लगातार शिकायतों पर ‘प्रभात खबर’ की […]

देवकुंड : आम लोगों की सुरक्षा को लेकर सरकार द्वारा गोह प्रखंड में चार थाने संचालित किये जा रहे हैं. लेकिन, सभी थानों में संसाधनों कमी है, जिसको आज तक सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया है. इसके कारण कई थाने जीण-शीर्ण अवस्था में चल रहे हैं. ग्रामीणों की लगातार शिकायतों पर ‘प्रभात खबर’ की टीम देवकुंड थाने में पहुंची. इस थाने के अंतर्गत दो पंचायत हथियारा और बंतारा का इलाका आता है. देवकुंड मठ के किराये के भवन में यह थाना 1982 से संचालित किया जा रहा है. इस थाने में न तो हाजत है, और ना ही मालखाना. मठ के पुराने भवन में ही किसी तरह हाजत व मालखाना बनाया गया है. थाने में शौचालय तक नहीं है.
ऐसी स्थिति में इस थाने का संचालन किस तरीके से होता है, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. थाने के लिए सैप जवान भी दिये गये हैं, लेकिन उनको रहने के लिए देवकुंड मठ की धर्मशाला का सहारा है. इसके चलते धर्मशाला नहीं होने से श्रद्धालुओं को परेशानी भी होती है. थाना संचालित होने के बाद आज तक जिला प्रशासन की नजर पुलिसकर्मियों की परेशानी की ओर नहीं गयी है. लिहाजा, यहां पोस्टिंग होना पुलिस कर्मियों के लिए एक सजा के समान ही है.
बारिश के पानी से पुलिस कर्मी परेशान
लगातार दो दिन से हो रही भारी बारिश से देवकुंड थाना परिसर के कोने-कोने में लगभग 3 फुट पानी जमा हो गया है. खाने-पीने के सभी समान यहां तक कि आवश्यक कागजात भी भिंग गये हैं.
थाने का खपड़ैलनुमा भवन जर्जर होने से आये दिन पानी का रिसाव होते रहता है व मुख्य मार्ग से थाना तीन फुट गड्ढे में है, जिसके कारण हल्की बारिश होने के बाद सड़क का पानी थाने में घुस जाता है, जिससे पुलिस कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मठ के महंत द्वारा थाने में जमा पानी को डीजल पंप सेट से निकलवाया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें