औरंगाबाद सदर. शहर के सिन्हा कॉलेज के पश्चिम बसे अनुग्रह नगर निवासी रवि श्रीवास्तव की छह वर्षीय पुत्री तनु देर रात एक ही झटके में सबों को छोड़कर इस दुनिया से विदा हो गयी और उसके परिजन देखते रह गये और चाह कर भी कुछ नहीं कर सके.मृतका के पिता रवि लार्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल में अकाउंटेंट के पर पर कार्यरत है और इसी विद्यालय की पहली कक्षा में वे अपनी पुत्र को पढ़ा रहे थे.
जानकारी के अनुसार रात्रि के लगभग डेढ़ बजे तनु को सीने में दर्द की शिकायत हुई और उसने तुंरत ही अपनी मां को इस बारे में बताया. दर्द से उसके हाथ और पैर में झिनझिन होने लगी. आनन-फानन में परिजन उसे शहर के एक बड़े अस्पताल एसडी हॉस्पिटल ले गये, लेकिन उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए वहां कार्यरत कर्मियों रेफर करते हुए सदर अस्पताल जाने की सलाह दी. अपनी बच्ची को लेकर जैसे ही रवि सदर अस्पताल पहुंचे. चिकित्सक ने नब्ज देखकर उसे मृत घोषित कर दिया. अचानक हुई मौत को लेकर सभी लोग अचंभित है कि जब पूर्व में कोई बीमारी नहीं थी तो मौत का कारण क्या था.