जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियाेगिता का डीएम ने किया उद्घाटन
Advertisement
15 सौ में वर्षा, तो सौ मीटर में भारती रही आगे
जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियाेगिता का डीएम ने किया उद्घाटन औरंगाबाद नगर : ला मुख्यालय के पुलिस लाइन के मैदान में शनिवार को जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया गया. इसका उद्घाटन डीएम कंवल तनुज ने फीता काटकर किया. इसके बाद खेलकूद प्रतियोगिता में जिलेभर से आये प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त किया. […]
औरंगाबाद नगर : ला मुख्यालय के पुलिस लाइन के मैदान में शनिवार को जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया गया. इसका उद्घाटन डीएम कंवल तनुज ने फीता काटकर किया. इसके बाद खेलकूद प्रतियोगिता में जिलेभर से आये प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त किया.
डीएम ने कहा कि बच्चों को पढाई जितनी जरूरी है, उससे ज्यादा जरूरी खेल है. खेल ही एक प्रतिभा है जो युवा होने का एक एहसास दिलाते रहती है. खेल से खिलाड़ियों सुंदर व स्वस्थ दिखते हैं. खेल में जीतना-हारना महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि खेल को खेलना जरूरी है. लगातार खेल में भाग लेते रहेंगे तो शरीर मजबूत रहेगा. जिलाधिकारी ने आगे कहा कि यह खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करने के पीछे मुख्य कारण यह है कि प्रतिभागियों में छिपी हुई प्रतिभा का उजागर किया जाये.
जिला स्तर पर अच्छे प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये भेजा जायेगा और जब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन दिखायेंगे तो राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका दिया जायेगा. इस मौके पर 1500 मीटर, 800 मीटर, 200 मीटर,100 मीटर की दौड के अलावे कबड्डी, लंबी कूद, उंची कूद सहित एथेलेक्टिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस मौके पर डीडीसी संजीव सिंह, एडीएम रामअनुग्रह सिंह,
वरीय उपसमाहर्ता पुरूषोतम पासवान, सुनील कुमार, डीपीआरओ जनार्दन प्रसाद अग्रवाल, जिला योजना पदाधिकारी सह खेल पदाधिकारी कुमार पंकज, एसडीओ सुरेन्द्र प्रसाद, एसडीपीओ पीएन साहू, डा. निरंजय, विनोद कुमार, देवराज पासवान, कृष्णनंदन चर्तुवेदी सहित अन्य लोग मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक डाॅ हेरम्ब मिश्र ने किया.
1500 मीटर में वर्षा कुमारी रही अव्वल : खेल-कूद प्रतियोगिता में 1500 मीटर बालिका दौड़ में प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, बारुण की छात्रा वर्षा कुमारी अव्वल रही. तो दूसरे स्थान पर कन्या उच्च विद्यालय हसपुरा की छात्रा अनु कुमारी, तीसरे स्थान पर उच्च विद्यालय, चरण की छात्रा पुष्पा कुमारी रही. वहीं, बालक वर्ग से इंटर विद्यालय अकौनी के छात्र प्रभात कुमार प्रथम, उच्च विद्यालय चिल्हकी अंबा के छात्र अमरेश कुमार द्वितीय, उच्च विद्यालय, महाराजगंज के छात्र रवि कुमार तृतीय, 100 मीटर बालिका दौड़ में डीएवी,
दाउदनगर की छात्रा भारती कुमारी प्रथम, इसी विद्यालय की छात्रा आकांक्षा कुमारी द्वितीय, 100 मीटर बालक दौड़ में डीएवी, दाउदनगर के छात्र रवि कुमार प्रथम, उच्च विद्यालय संसा के राजू कुमार द्वितीय, 400 मीटर बालिका दौड़ में बारुण उच्च विद्यालय की छात्रा शांति कुमारी, कन्या उच्च विद्यालय, अंबा की छात्रा गीतांजली कुमारी द्वितीय, बालक दौड़ में उच्च विद्यालय, अकौनी के छात्र प्रभात कुमार प्रथम,
दाउदनगर के छात्र विसलन कुमार द्वितीय, 800 मीटर बालिका दौड़ में उच्च विद्यालय, बेरी की छात्रा राधिका कुमारी प्रथम, उच्च विद्यालय, बसडीहा कला की छात्रा शिल्पा कुमारी द्वितीय, बालक वर्ग में उच्च विद्यालय जाखिम के छात्र सिद्धार्थ कुमार प्रथम, उच्च विद्यालय, देवकुंड के छात्र जितेंद्र कुमार ने द्वितीय प्राप्त किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement