Advertisement
अनूठी पहल : सकारात्मक शैक्षणिक माहौल बनायेगा ”डिस्कस विद डीएम”
औरंगाबाद में शैक्षणिक वातावरण निर्माण के लिए डीएम की पहल औरंगाबाद (कार्यालय) : जिले में शैक्षणिक वातावरण को सकारात्मक बनाने के लिए जिलाधिकारी कंवल तनुज ने एक पहल की है. वह जिले के सरकारी व गैरसरकारी उच्च शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राओं के साथ ‘डिस्कस विद डीएम’ कार्यक्रम चलायेंगे. इस परिचर्चा में उच्च माध्यमिक, स्नातक, स्नातकोत्तर, […]
औरंगाबाद में शैक्षणिक वातावरण निर्माण के लिए डीएम की पहल
औरंगाबाद (कार्यालय) : जिले में शैक्षणिक वातावरण को सकारात्मक बनाने के लिए जिलाधिकारी कंवल तनुज ने एक पहल की है. वह जिले के सरकारी व गैरसरकारी उच्च शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राओं के साथ ‘डिस्कस विद डीएम’ कार्यक्रम चलायेंगे. इस परिचर्चा में उच्च माध्यमिक, स्नातक, स्नातकोत्तर, वोकेशनल कोर्स, टेक्निकल कोर्स व अन्य संकायों के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले सकेंगे.
इसमें 50 चयनित छात्र-छात्राओं का समूह बनाया जायेगा. समूह में शामिल छात्र किसी भी विषय पर सीधा डीएम से बात कर सकेगा. डीएम ने बताया कि इसी माह के अंतिम सप्ताह से इस शैक्षणिक श्रृंखला की शुरुआत होगी. 20 अगस्त को नगर भवन में इसका शुभारंभ होगा. इस दिन जिले के शिक्षाविद, प्राचार्य व कोचिंग संस्थानों के निदेशक भी रहेंगे. डीएम ने बताया कि नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम के बाद 50 छात्र-छात्राओं की टीम बनायी जायेगी. सभी टीमों से पांच-पांच छात्र-छात्राओं का चयन किया जायेगा. डीएम ने बताया कि इसके लिए रजिस्ट्रेशन गुरुवार से प्रारंभ होगा. रजिस्ट्रेशन शिक्षण संस्थानों में होगा.
अगर, किसी का रजिस्ट्रेशन किसी कारणवश नहीं हो सका, तो वह सीधे डीएम कार्यालय से संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करा सकता है. डीएम ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है, बच्चों में उनके भीतर की प्रतिभा को जगाना. उन्होंने बताया कि परिचर्चा के अंत में 11 छात्र-छात्राओं की टीम बनायी जायेगी, जो किसी भी शिक्षण संस्थान में जाकर वहां के बच्चों में शिक्षा का संदेश देंगे और प्रशासन द्वारा जनहित में चलाये जानेवाले कार्यक्रमों में भागीदार बनेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement