Advertisement
सड़क दुर्घटना में मजदूर की मौत
औरंगाबाद शहर : ष्ट्रीय राज मार्ग दो पर शहर के कामा बिगहा के समीप ट्रक से कुचल कर मजदूर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बारुण थाना क्षेत्र के बिंदुलिया गांव निवासी प्रवेश भुइंया के रूप में हुई है. घटना सोमवार की दोपहर की है. नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में कर […]
औरंगाबाद शहर : ष्ट्रीय राज मार्ग दो पर शहर के कामा बिगहा के समीप ट्रक से कुचल कर मजदूर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बारुण थाना क्षेत्र के बिंदुलिया गांव निवासी प्रवेश भुइंया के रूप में हुई है.
घटना सोमवार की दोपहर की है. नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया. घटना से संबंधित मिली जानकारी के अनुसार प्रवेश भुइंया सोमवार की सुबह ही अपने रिश्तेदार उमेश भुइंया के घर कामा बिगहा आया हुआ था. दोपहर का खाना खाकर सड़क की तरफ टहल रहा था.
इसी दौरान सड़क पार करने के क्रम में एक ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल ही हो गयी. पता चला कि प्रवेश भुइंया अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. परिवार का सारा बोझ उसी के ऊपर था. लेकिन, इस घटना के बाद उसके परिवार में उथल पुथल मच गया है. पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था और बार-बार बिलखते लोगों के मुंह से बस एक ही आवाज आ रही थी कि अब उसके घर वालों का क्या होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement