सांसद सुशील कुमार सिंह ने किया शुभारंभ
Advertisement
52 बीपीएल परिवार को दिये गये मुफ्त गैस कनेक्शन
सांसद सुशील कुमार सिंह ने किया शुभारंभ मदनपुर : प्रखंड स्थित अनुग्रह प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में 52 बीपीएल परिवारों के बीच उज्ज्वला योजना के तहत नि:शुल्क सांसद सुशील कुमार सिंह ने इस कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया. उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत वैसे गरीब परिवारों को गैस का कनेक्शन […]
मदनपुर : प्रखंड स्थित अनुग्रह प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में 52 बीपीएल परिवारों के बीच उज्ज्वला योजना के तहत नि:शुल्क सांसद सुशील कुमार सिंह ने इस कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया. उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत वैसे गरीब परिवारों को गैस का कनेक्शन दिया जा रहा है, जिनके घर अब तक गैस कनेक्शन नहीं पहुंचा था. तीन वर्ष में पांच करोड़ लोगों को गैस का कनेक्शन दिया जायेगा. इसमें आठ हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे. सांसद ने कहा कि समाजसेवी व संपन्न लोग 202 रुपये का अनुदान सरकारी खजाना को छोड़ दे रहे हैं.
उसी से गरीबों को कनेक्शन दिया जा रहा है. सांसद की बातों पर नवनिर्वाचित मदनपुर के मुखिया सुरेंद्र प्रसाद ,चिकित्सक डाॅ बैजनाथ सिंह ने रिलिफिंग पर मिलने वाले अनुदान को नहीं लेने की बातें कहीं. सांसद ने किसानों को बताया कि डीएपी खाद पर 125 रुपये, पोटाश पर 250 रुपये कम किया गया है.
पेट्रोलियम से सेल्स आॅफिसर कुंदन कुमार ने योजना के बारे में बताया कि सामाजिक, आर्थिक, जातिय आधारित जनगणना के अनुसार सूची तैयार कर गैस कनेक्शन दिया जा रहा है. उक्त मौके पर पूर्व जिला पार्षद प्रफुल्ल सिंह, विनोद सिंह, रविंद्र कुमार सिन्हा, रत्नेश सिंह, पप्पू सिंह, धनंजय सिंह ,राकेश सिंह अनिल सिंह उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement