औरंगाबाद : दहेज के लोभ में एक लड़केवालों ने बना-बनाया रिश्ता हमेशा के लिए खत्म कर दिया. पहले तो शादी के लिए लड़के व लड़की वाले दूर-दूर का रिश्ता काफी नजदीक किया. रुपये का लेन देन हुआ. दहेज के रूप में लड़की वालों ने मुहूर्त के पहले ही लड़केवालों को तय किये गये सभी रुपये […]
औरंगाबाद : दहेज के लोभ में एक लड़केवालों ने बना-बनाया रिश्ता हमेशा के लिए खत्म कर दिया. पहले तो शादी के लिए लड़के व लड़की वाले दूर-दूर का रिश्ता काफी नजदीक किया. रुपये का लेन देन हुआ. दहेज के रूप में लड़की वालों ने मुहूर्त के पहले ही लड़केवालों को तय किये गये सभी रुपये चुकता किया. फिर अचानक लड़केवालों का लोभ इस कदर बढ़ा कि दहेज के रूप में तय किये गये रुपये के अलावा भी दो लाख रुपये की मांग की.
जब लड़कीवालों ने असमर्थता जतायी तो लड़केवाले सीधे शादी करने से इनकार कर गये. मामला रफीगंज प्रखंड के पौथू थाना क्षेत्र के कर्मा पांडेय गांव का है. हुआ यह कि कर्मा भगवान गांव निवासी राजेंद्र यादव ने अपनी बेटी की शादी रफीगंज थाने के चंदौल गांव निवासी जितेंद्र यादव के बेटे गुड्डू कुमार के साथ तय की थी. इसी माह 14 जुलाई को शादी होनी थी.
राजेंद्र यादव ने बताया कि पिछले 14 मई को दहेज के रूप में तय किये गये तीन लाख रुपये जितेंद्र यादव के घर जाकर दिया था. जितेंद्र यादव दो दिन पूर्व तय किये गये रुपये के अलावा दो लाख रुपये की और मांग करने लगे. मैंने जब असमर्थता जतायी तो उन्होंने शादी करने से इनकार कर दिया. राजेंद्र यादव ने घटना से संबंधित प्राथमिकी पौथू थाने में दर्ज करायी है, जिसमें लड़के के पिता जितेंद्र यादव व लड़का गुड्डू कुमार को आरोपित बनाया है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही है. हर हाल में दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.