औरंगाबाद : छात्रवृत्ति भीख नहीं अधिकार है हमारा, हम आंबेडकर है, संघर्षों के आदि हैं. मूल निवासी छात्रों के छात्रवृत्ति कटौती का फैसला वापस करो, हमारी मांगे पूरी करो, छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बंद करो आदि आक्रोशपूर्ण नारे के साथ आंबेडकर कल्याण छात्रावास औरंगाबाद के विद्यार्थियों ने शहर में विरोध मार्च निकाला. छात्रावास परिसर से निकली विरोध मार्च मुख्य बाजार पथ होते हुए समाहरणालय पहुंची और फिर अपनी मांगों से संबंधित ध्यान सरकार को दिलाया. विरोध मार्च में शामिल छात्र दीपक कुमार, राजेश कुमार, संतोष कुमार, मुकेश कुमार,
पप्पू कुमार,राजेश कुमार, कमलेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, शेखर कुमार, उत्तम कुमार, सूरज ,अनिरुद्ध ने कहा कि एससी-एसटी विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति राशि में सरकार ने कटौती कर दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छात्रों के हित को नहीं देखा और उन्हें परेशान करने व पीड़ा पहुंचाने का काम किया. हमारी छात्रवृत्ति राशि की कटौती को पुन: सरकार वापस ले और पूर्ण रूप से पुन: लागू करे,ताकि हम अपनी पढ़ाई को बेहतर तरीके से जारी रख सके.
विद्यार्थियों ने यह भी कहा कि जब तक यह फैसला वापस नहीं लिया जायेगा,तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा. पता चला कि विरोध मार्च समापन के उपरांत विद्यार्थियों का एक शिष्टमंडल अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी के नाम उनके कार्यालय कर्मी को सौंपा.