विधायक ने बराज का निरीक्षण कर पदाधिकारियों से की बात
Advertisement
उत्तर कोयल नहर में छोड़ा गया 1500 क्यूसेक पानी
विधायक ने बराज का निरीक्षण कर पदाधिकारियों से की बात कहा, मोहम्मदगंज बराज के अधिकारियों की लापरवाही से किसानों को पानी मिलने में हुई देरी अधिकारियों ने कहा-44 आरडी पर मेंटेनेेंस का काम चलते रहने के कारण पानी छोड़ने में हुआ विलंब औरंगाबाद (ग्रामीण) : किसानों की जीवनदायनी मानी जाने वाली उत्तर कोयल नहर में […]
कहा, मोहम्मदगंज बराज के अधिकारियों की लापरवाही से किसानों को पानी मिलने में हुई देरी
अधिकारियों ने कहा-44 आरडी पर मेंटेनेेंस का काम चलते रहने के कारण पानी छोड़ने में हुआ विलंब
औरंगाबाद (ग्रामीण) : किसानों की जीवनदायनी मानी जाने वाली उत्तर कोयल नहर में 1500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. औरंगाबाद जिले के हजारों किसानों के लिए यह खुशी की बात है. अब कुछ प्रखंड के किसान रोपनी का कार्य शुरू कर सकते हैं. यह जानकारी औरंगाबाद के कांग्रेस विधायक आनंद शंकर ने दी है. बुधवार की सुबह कांग्रेस कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों व कुछ किसानों के साथ झारखंड राज्य के मोहम्मदगंज बराज का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान उत्तर कोयल के स्कूटिव इंजीनियर हरिद्वार प्रसाद, एसडीओ विशाल कुमार, बराज के मैकेनिकल स्कूटिव इंजीनियर विचित्र वीर सिंह, जेइ जगदीश प्रसाद मौजूद थे. निरीक्षण के उपरांत विधायक ने पदाधिकारियों के समक्ष गंभीरता से वार्ता की. पदाधिकारियों ने बताया कि मोहम्मदगंज बराज से 1500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. 44 आरडी पर मेंटेनेेंस का काम चलने के कारण पानी छोड़ने में थोड़ी देर हुई है.
इधर, विधायक ने निरीक्षण की जानकारी देते हुए बताया कि मोहम्मदगंज बराज के पदाधिकारियों के लेट लतिफी व लापरवाही से किसानों को पानी मिलने में देर हुई है. मेंटेनेंस के लिए बिहार सरकार ने 30 साल पहले ही राशि आवंटित कर दी थी. लेकिन, कोई एजेंसी को इसमें नहीं लगाया गया. पदाधिकारियों का क्या रवैया है या झारखंड सरकार क्या चाहती है यह समझ से परे है. उन्होंने यह भी कहा कि बराज का रबर सील को जब बैठाने की बारी आती है
तो इसमें लापरवाही बरती जाती है, यही कारण है कि उसमें लीकेज हो जाता है और जो पानी नहर में जाना चाहिए वह नदी में चला जाता है. पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वे किसानों की उम्मीदों के साथ खिलवाड़ नहीं करें. विधायक ने यह भी कहा कि बराज के एसी से भी बात हुई है. उन्होंने भरोसा दिया है कि किसानों को पर्याप्त पानी मिलेगी. निरीक्षण के दौरान कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, रवींद्र पांडेय, पूर्व मुखिया शिव पूजन सिंह, जगन सिंह, सुनील कुमार सिंह, पिंटू सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement