औरंगाबाद (ग्रामीण) : जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के पोंपोर में आतंकवादी हमले में शहीद हुए औरंगाबाद के टेंगरा गांव के सीआरपीएफ जवान संतोष साव का पार्थिव शरीर सोमवार की सुबह पंचतत्व में विलीन हो गया. सैनिक सम्मान के साथ हजारों लोगों ने नम आंखों से उन्हें आखिरी विदाई दी. बड़े बेटे प्रताप ने मुखाग्नि दी. इस गौरवान्वित पल में देशभक्ति का ऐसा जुनून कि मातमी माहौल के बीच ‘भारत माता की जय’, ‘ व ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद ‘ के नारे धरती से आसमां तक गूंजते रहे.
इस दौरान सबकी आंखों से आंसू बहते दिखे. साथ ही, पाकिस्तान व आतंकियों के खिलाफ लोगों ने अपना विरोध प्रकट किया. शहीद सीआरपीएफ जवान का पार्थिव शरीर रविवार की देर रात टेंगरा लाया गया.सोमवार की सुबह बड़े बेटे प्रताप ने उन्हें मुखाग्नि दी. सीआरपीएफ के डीआइजी नीरज कुमार व जिले के अधिकारियों ने शहीद को सलामी दी.