17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद के शहीद की आखिरी विदाई में सभी रोये

औरंगाबाद (ग्रामीण) : जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के पोंपोर में आतंकवादी हमले में शहीद हुए औरंगाबाद के टेंगरा गांव के सीआरपीएफ जवान संतोष साव का पार्थिव शरीर सोमवार की सुबह पंचतत्व में विलीन हो गया. सैनिक सम्मान के साथ हजारों लोगों ने नम आंखों से उन्हें आखिरी विदाई दी. बड़े बेटे प्रताप ने मुखाग्नि […]

औरंगाबाद (ग्रामीण) : जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के पोंपोर में आतंकवादी हमले में शहीद हुए औरंगाबाद के टेंगरा गांव के सीआरपीएफ जवान संतोष साव का पार्थिव शरीर सोमवार की सुबह पंचतत्व में विलीन हो गया. सैनिक सम्मान के साथ हजारों लोगों ने नम आंखों से उन्हें आखिरी विदाई दी. बड़े बेटे प्रताप ने मुखाग्नि दी. इस गौरवान्वित पल में देशभक्ति का ऐसा जुनून कि मातमी माहौल के बीच ‘भारत माता की जय’, ‘ व ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद ‘ के नारे धरती से आसमां तक गूंजते रहे.

इस दौरान सबकी आंखों से आंसू बहते दिखे. साथ ही, पाकिस्तान व आतंकियों के खिलाफ लोगों ने अपना विरोध प्रकट किया. शहीद सीआरपीएफ जवान का पार्थिव शरीर रविवार की देर रात टेंगरा लाया गया.सोमवार की सुबह बड़े बेटे प्रताप ने उन्हें मुखाग्नि दी. सीआरपीएफ के डीआइजी नीरज कुमार व जिले के अधिकारियों ने शहीद को सलामी दी.

गांव से लेकर श्मशान घाट तक लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. जीटी रोड के दोनों किनारे लोगों ने खड़े होकर शहीद को श्रद्धांजलि दी. स्कूली बच्चे भी शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए हाथ में फूल लिये इंतजार करते दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें