Advertisement
अपराधियों ने बाइक की डिक्की से उड़ाये ” दो लाख
औरंगाबाद (ग्रामीण) : शहर के रमेश चौक के समीप से अपराधियों ने सहारा इंडिया कंपनी के एक कर्मचारी की बाइक से दो लाख रुपये निकाल लिये. घटना गुरुवार की शाम की है. पीड़ित कर्मचारी दिलीप कुमार पौथू थाना क्षेत्र के भेटनिया गांव का रहनेवाला है. नगर थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस […]
औरंगाबाद (ग्रामीण) : शहर के रमेश चौक के समीप से अपराधियों ने सहारा इंडिया कंपनी के एक कर्मचारी की बाइक से दो लाख रुपये निकाल लिये. घटना गुरुवार की शाम की है. पीड़ित कर्मचारी दिलीप कुमार पौथू थाना क्षेत्र के भेटनिया गांव का रहनेवाला है. नगर थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस को दिये बयान में दिलीप कुमार पाठक ने कहा है कि वह बराही बाजार स्थित सहारा इंडिया बैंक में कार्यरत है.
गुरुवार को भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से दो लाख रुपये की निकासी कर रुपये अपनी बाइक की डिक्की में रखा था. जिस जगह पर बाइक लगी थी, उससे कुछ ही कदम पर कुछ काम कर रहा था, इसी बीच बाइक की डिक्की खोल कर अपराधियों ने दो लाख रुपये निकाल लिये. दिलीप के अनुसार, रुपये बराही बाजार की शाखा में जमा कराना था. दिलीप कुमार पाठक के खाते में एक डिपोजिटर ने रुपये डाला था. नगर थानाध्यक्ष एसके सुमन ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इधर, मामला संदेह के घेरे में भी दिख रहा है. इसकी भी पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement