Advertisement
ऑफिस में हंगामा, अफसरों को खोजा
आक्रोश. बिजली की समस्या को लेकर शहरवासियों का फूटा गुस्सा औरंगाबाद (नगर) : बिजली की समस्या को लेकर सोमवार को शहरवासियों का गुस्सा फूट पड़ा. सत्येंद्र नगर, न्यू एरिया व जसोइया सहित अन्य मुहल्ले के दर्जनों लोगों ने बिजली ऑफिस पहुंच कर हंगामा किया.इस दौरान लोग बिजली विभाग के पदाधिकारी को खोज रहे थे़ हंगामा […]
आक्रोश. बिजली की समस्या को लेकर शहरवासियों का फूटा गुस्सा
औरंगाबाद (नगर) : बिजली की समस्या को लेकर सोमवार को शहरवासियों का गुस्सा फूट पड़ा. सत्येंद्र नगर, न्यू एरिया व जसोइया सहित अन्य मुहल्ले के दर्जनों लोगों ने बिजली ऑफिस पहुंच कर हंगामा किया.इस दौरान लोग बिजली विभाग के पदाधिकारी को खोज रहे थे़
हंगामा कर रहे लोगों का कहना था कि शहर में पिछले कई दिनों से बिजली की आपूर्ति सही तरीके से नही हो पा रही है, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खास कर पीने के पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है़ समय पर बिजली नहीं मिलने के कारण मोटर से टंकी तक पानी भी नहीं पहुंच रहा है़ यही नहीं, बिजली तो मिल ही नहीं रही है. उस पर बिजली विभाग द्वारा मनमाना बिल भी भेज दिया जा रहा है. शिकायत करने के लिए जब पदाधिकारियों के पास जाते हैं, तो कोई संतोषजनक जवाब भी नहीं दिया जाता है.
पूरे शहर के लोग गरमी से बेहाल हैं व बिजली विभाग के पदाधिकारी ऑफिस में बैठ कर एसी, कूलर व पंखे का आनंद ले रहे हैं. हंगामा कर रहे प्रिंस कुमार, तुसी कुमार, टिंकु कुमार, आशुतोष कुमार, छोटू कुमार, राकेश कुमार, सिकी कुमार व जमाल अशरफ का कहना था की यदि एक सप्ताह के अंदर बिजली आपूर्ति नहीं सुधरी, तो उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होंगे, जिसकी सारी जिम्मेवारी विभागीय पदाधिकारियों की होगी.
इस संबंध में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता ने फोन पर बताया कि हम मीटिंग में हैं. फिलहाल, कुछ नहीं बता सकते हैं. क्योंकि, आज ही जिले में प्रभार लिया है. बिजली की जो समस्या है, उसे जल्द ही दूर कर ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement