21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाउदनगर को प्रमुख व उपप्रमुख के रूप मिलेंगे नये चेहरे

क्षेत्र 19 का परिणाम चुनाव आयोग का निर्देश आने तक अटका 20 निर्वाचित पार्षदों में 10 महिलाएं दाउदनगर (अनुमंडल) : पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद अब लोगो की निगाहें प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख के चुनाव की ओर लगी हुई हैं. दाउदनगर प्रखंड में पंचायत समिति सदस्यों की संख्या 21 है. 20 का चुनाव परिणाम […]

क्षेत्र 19 का परिणाम चुनाव आयोग का निर्देश आने तक अटका

20 निर्वाचित पार्षदों में 10 महिलाएं
दाउदनगर (अनुमंडल) : पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद अब लोगो की निगाहें प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख के चुनाव की ओर लगी हुई हैं. दाउदनगर प्रखंड में पंचायत समिति सदस्यों की संख्या 21 है. 20 का चुनाव परिणाम घोषित हो चुका है. सभी नये चेहरे चुनाव जीत कर आये हैं. इससे यह तय है कि प्रमुख व उपप्रमुख पद का ताज नये चेहरा को ही मिलेगा. हालांकि, अब तक संभावित दावेदारों के नाम खुल कर सामने नहीं आये हैं.
सूत्रों के अनुसार, इन दोनों पदों के लिए संभावित दावेदारों ने संभावनाएं तलाशनी शुरू कर दी है. पंचायत समिति के 21 सदस्यों में 10 सदस्य महिला सदस्य हैं. प्रमुख की कुरसी अनारक्षित है. संभावना यह जतायी जा रही है कि 27 से 30 जून के बीच प्रमुख का चुनाव हो सकता है. सभी नवनिर्वाचित पंसस बिल्कुल ही नये हैं.
यह अलग बात है कि कुछ नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों के परिजन राजनीति में सक्रिय हैं व वे पंसस की राजनीति में अपनी भूमिका निभा सकते हैं. दाउदनगर प्रखंड के पंचायत समिति क्षेत्र एक से माधुरी देवी, दो से दयानंद कुमार, तीन से रितम देवी, चार से मुन्नी देवी, पांच से संजू देवी, छह से विकास कुमार, सात से नीलम देवी, आठ से वैजांति देवी, नौ से रवींद्र सिंह, 10 से नंद कुमार, 11 से शेखर कुमार, 12 से मोहम्मद आफताब आलम, 13 से नंदेश कुमार शर्मा, 14 से अनिल कुमार, 15 से प्रभा देवी, 16 से सुशीला देवी, 17 से संजय पासवान, 18 से उर्मिला देवी,
20 से संगीता देवी प्रथम व 21 से परशुराम राजवंशी पंचायत समिति सदस्य निर्वाचित हुए हैं. क्षेत्र 19 का चुनाव परिणाम चुनाव आयोग के दिशा निर्देश की आशा में रुका हुआ है. बीडीओ अशोक प्रसाद के अनुसार, दिशा निर्देश आने के बाद ही इस क्षेत्र के बारे में कुछ कहा जा सकता है. इन 20 नये चेहरों की बदौलत अब देखना है कि आने वाले दिनों में राजनीतिक सरगर्मी किस प्रकार तेज होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें