Advertisement
जांच में पकड़े गये 17 वाहन, तीन आरोपित भी चढ़े पुलिस के हत्थे
औरंगाबाद : जिले में शराब निर्माण, बिक्री व सेवन करनेवालों के विरुद्ध पुलिसिया अभियान जारी है. आठ स्थानों को चिह्नित कर विभिन्न थानों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में छापेमारी की गयी. पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने बताया कि जम्होर थाना क्षेत्र में सरपता, दुधैला,नवीनगर थाना क्षेत्र में तेतरिया ईंट भट्ठा, नरारी कला खूर्द थाना क्षेत्र में […]
औरंगाबाद : जिले में शराब निर्माण, बिक्री व सेवन करनेवालों के विरुद्ध पुलिसिया अभियान जारी है. आठ स्थानों को चिह्नित कर विभिन्न थानों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में छापेमारी की गयी. पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने बताया कि जम्होर थाना क्षेत्र में सरपता, दुधैला,नवीनगर थाना क्षेत्र में तेतरिया ईंट भट्ठा, नरारी कला खूर्द थाना क्षेत्र में मेंह, सलैया थाना क्षेत्र में शहीद बिगहा, दाउदनगर थाना क्षेत्र में बेलहारी व अंछा, खुदवा थाना क्षेत्र में कलेन में छापेमारी हुई.
इन स्थानों से कहीं भी शराब नहीं मिली. अपराधियों व वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए की गयी छापेमारी में रफीगंज थाना कांड संख्या 77-16 के आरोपित महेश यादव व राजू कुमार निवासी चंद्रहेटा को गिरफ्तार किया गया. रफीगंज थाना कांड संख्या 78-16 के आरोपित व चंद्रहेटा निवासी महेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया. वाहन चेकिंग के दौरान एमभी एक्ट के नियमों का उल्लंघन करने के जुर्म में नगर थाना द्वारा नौ , बारुण थाना द्वारा छह, फेसर व दाउदनगर थाना पुलिस द्वारा एक -एक बाइक जब्त की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement