27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भुइंया टोली में ली हर घर की तलाशी

शराबबंदी को हर हाल में सफल बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयारी है. इसी कड़ी में बुधवार को डीएम ने गुप्त सूचना के आधार पर श्मशान घाट के पास भुइंया टोली में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद की थी. इसके बाद हरकत में आये उत्पाद विभाग व स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को […]

शराबबंदी को हर हाल में सफल बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयारी है. इसी कड़ी में बुधवार को डीएम ने गुप्त सूचना के आधार पर श्मशान घाट के पास भुइंया टोली में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद की थी. इसके बाद हरकत में आये उत्पाद विभाग व स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को भुइंया टोली के हर घर की तलाशी ली, लेकिन कहीं से शराब बरामद नहीं हुई.
अदरी नदी के किनारे उगे थेथर के पौधों के बीच भी की खोजबीन
औरंगाबाद (ग्रामीण) : बुधवार की रात औरंगाबाद शहर के श्मशान घाट के पास भुइंया टोली में डीएम कंवल तनुज के छापेमारी कर शराब बरामद करने के बाद नगर थाने की पुलिस के साथ उत्पाद पुलिस भी सक्रिय हो गया. गुरुवार की सुबह भुइंया टोली में हर घर की तलाशी ली गयी. बंद घरों को खुलवाया गया व बारीकी से पुलिस ने एक-एक समान को टटोला.
करीब एक घंटे तक भुइंया टोली में तलाशी ली गयी, लेकिन यहां न तो शराब बरामद हुई और न कोई आपत्तिजनक सामान. छापेमारी में उत्पाद अधीक्षक सुनील कुमार, नगर थानाध्यक्ष एसके सुमन, दारोगा क्रांति रमण, उत्पाद निरीक्षक देवेंद्र कुमार व आशुतोष कुमार थे. भुइंया टोली के बाद नगर थानाध्यक्ष ने अदरी नदी में दोनों किनारों पर भी गंभीरता से तलाशी ली.
स्वयं नदी में जमे थेथर के पौधों में घुस कर शराब की तलाशी की. पुलिस को पता चला था कि भुइंया टोली के साथ अदरी नदी में जमे थेथर के पौधे में शराब छुपा कर बेची जाती है. करीब तीन घंटे तक यह अभियान चला. इसमें पुलिस के दर्जनों जवान शामिल थे. थानाध्यक्ष ने कहा कि इस इलाके पर पुलिस की कड़ी नजर है. शराब बेचते या शराब पीते कोई भी व्यक्ति पकड़ा गया या उसके बारे में जानकारी मिली, तो उसे बख्शा नहीं जायेगा.
गौरतलब है कि बुधवार की रात जिलाधिकारी कंवल तनुज ने एक गुप्त सूचना के आधार पर भुइंया टोली में छापेमारी कर आठ कार्टून शराब बरामद की. इस दौरान डीएम ने नगर थाने की पुलिस के प्रति कड़ी नाराजगी भी जतायी. उन्होंने कहा था कि क्या शराब पकड़ने का काम भी डीएम ही करेंगे. डीएम की छापेमारी के बाद गुरुवार की सुबह नगर थाने की पुलिस व उत्पाद विभाग की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया.
श्मशान के पास बने होटलों को किया ध्वस्त
श्मशान घाट के ही पास नदी के किनारे पर चल रहे तीन से चार वैसे होटलों को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया, जहां शुगर के मांस के साथ लोग शराब का आनंद लेते थे.
यहां पर प्रतिदिन मेला सा लगा रहता था. चारपहिये वाहन से भी लोग इस जगह पर पहुंचते थे व मांस के साथ शराब का सेवन करते थे. नयी उत्पाद नीति लागू होने के बाद यहां खुलेआम शराब बेचने व पीने का धंधा बंद हो गया था.
लेकिन, भुइंया टोली में चोरी छिपे बिक रही शराब ने फिर एक बार झोंपड़ीनुमा होटलों को गुलजार कर दिया था. अब सभी होटलों को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया है. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि इस जगह पर अब मांस की दुकान नहीं चलेगी. अगर, फिर किसी ने होटल खोला तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें