24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग लगने से लाखों का नुकसान

अचानक आयी आंधी-तूफान ने पूरे जिले में भारी तबाही मचायी. कई लोगों के घरों की छत उड़ गयी, तो कई लोगों के आशियाने चिनगारी से लगी आग के कारण राख हो गये. इस घटना में लोगों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. मैदान पर पेड़ गिरा बाल-बाल बचे खिलाड़ी औरंगाबाद ग्रामीण : धवार की […]

अचानक आयी आंधी-तूफान ने पूरे जिले में भारी तबाही मचायी. कई लोगों के घरों की छत उड़ गयी, तो कई लोगों के आशियाने चिनगारी से लगी आग के कारण राख हो गये. इस घटना में लोगों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.
मैदान पर पेड़ गिरा बाल-बाल बचे खिलाड़ी
औरंगाबाद ग्रामीण : धवार की सुबह आये आंधी-तूफान ने औरंगाबाद में भारी तबाही मचायी है. आंधी ने कई लोगों की जिदंगी मजधार में ढकेल दिया है. औरंगाबाद, ओबरा, देव व बारुण में अधिक नुकसान हुआ है. देव व बारुण में तेज तूफान ने अगलगी का रूप ले लिया, जिससे लाखों का नुकसान हुआ.
दर्जनों पेड़ जहां-तहां उखड़ गये. दुकानों के हॉर्डिंग-बैनर हवा में उड़ गये. वहीं, बारुण प्रखंड के नीमटोला गांव में राख की हल्की आग ने तूफान के कारण बड़ा रूप ले लिया. चार घर जल कर राख हो गये. पीड़ित सुरेश चौधरी व कमलेश राम को अधिक नुकसान हुआ है. घर में रखे पैसे, जेवर, खाने के आनाज, कपड़े व अन्य सामान जल गये. इस दौरान गाय के एक बछड़े व एक बकरी भी मर गयी. सुरेश चौधरी ने बताया कि इस घटना में दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं, कमलेश राम ने बताया कि एक लाख रुपये की क्षति हुई है. इसी तरह ललन चौधरी व श्रीराम चौधरी के भी हजारों के सामान राख रहो गये. उधर, बारुण के खंडा गांव में अधजले जलावन को तेज हवा लगने से ब्रह्मदेव सिंह, छेदानी सिंह व डोमन सिंह के खलिहान में रखे करीब 12 बीघे के पुआल जल कर राख हो गये. हालांकि, पुलिस के साथ दमकल पहुंची व कुछ हद तक सहयोग किया.
खाना बनाते समय छत गिरी, कुकर बलास्ट, बचा परिवार
औरंगाबाद के श्रीकृष्ण नगर अहरी मुहल्ले में एक गरीब परिवार को तूफान की वजह से बड़ा नुकसान हुआ है. जिस वक्त घर में गृह स्वामी धर्मेंद्र शर्मा की पत्नी रेणु देवी खाना बना रही थी, उसी वक्त तेज तूफान से घर की छत का एक भाग सीधे गैस चूल्हे पर गिरा. इसके कारण प्रेसर कुकर फट गया. गनीमत रहा कि उस वक्त गृहस्वामी या परिवार का कोई सदस्य वहां नहीं था. कुकर के विस्फोट की आवाज से घर का पूरा परिवार भाग खड़ा हुआ. इस घटना में हजारों रुपये का नुकसान हुआ है. घटना के बाद स्थानीय लोग वहां पहुंचे व रोते-बिलखते लोगों को सांत्वना दी.
मदनपुर में घर पर गिरा पेड़
मदनपुर प्रखंड के महुआंवा मल्लाह टोले गांव में तेज तूफान की चपेट में आकर एक विशाल पेड़ वीरेंद्र रजक के मकान पर गिर गया. हालांकि, कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन घर में बंधे एक बैल को गंभीर चोट आयी. मकान का अधिकांश भाग क्षतिग्रस्त हो गया. रामेश्वर राम के मकान पर भी पेड़ गिरा, जिससे घर क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, भीम रजक की झोंपड़ीनुमा घर तेज तूफान में तहस-नहस हो गया. अंजनवा गांव में मुनारिक यादव के मकान पर भी पेड़ गिरा, जिससे हजारों रुपये का नुकसान हुआ है. एक पशु के भी मरने की जानकारी है.
लेहदा गांव में चिनगारी ने लिया तेज आग का रूप
देव प्रखंड के लेहदा गांव में
तूफान के दौरान अचानक निकली एक चिनगारी ने फूंस की झोंपड़ी व पुआल को राख के ढेर में तब्दील कर दिया. गांव के सुरेंद्र यादव व रामविलास यादव का पुआल देखते-देखते आग के शोले में बदल गया. आसपास के पुआल में भीआग लग गयी. सुरेंद्र यादव की झोंपड़ी भी आग की चपेट मेंआ गयी. हालांकि, ग्रामीणों के अथक प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया गया, अन्यथा नुकसान और अधिक होता.
गोह में चहारदीवारी पर गिरा पेड़ बच्ची की मौत
रामडीह मोथा गांव में तेज तूफान ने गरीबा दास की 11 वर्षीय बेटी रितु कुमारी की जान ले ली. बताया जाता है कि रितु घर की चहारदीवारी के पास खेल रही थी कि अचानक तूफान आया. तूफान से पेड़ उखड़ कर सीधे चहारदीवारी पर गिर गयी. इसके कारण गिरी चहारदीवारी से दब कर रितु की मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर गोह थानाध्यक्ष अनिल दूबे पहुंचे व पीड़ित परिवार को सांत्वना दी.
चूल्हे से निकली चिनगारी हजारों का नुकसान
ओबरा थाना क्षेत्र के प्रेम बिगहा गांव में तूफान के कारण चूल्हे से निकली चिनगारी ने बड़ा रूप लिया. इससे शर्मा चंद्रवंशी के घर भयानक आग लगी, जिससे हजारों का नुकसान हुआ. जानकारी के अनुसार, सुबह-सुबह शर्मा चंद्रवंशी के घर की महिलाएं खाना बना रही थीं. इसी क्रम में तेज तूफान ने चूल्हे की चिनगारी को भड़का दिया. चिनगारी घर में फैल गयी. स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. घटना की सूचना पाकर सीओ तारा प्रकाश ने पीड़ित परिवार को सहयोग का आश्वासन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें