Advertisement
सुशील मोदी आज आयेंगे औरंगाबाद
पड़रिया गांव में मृत मुखिया प्रत्याशी के परिजनों से करेंगे मुलाकात औरंगाबाद (नगर). भाजपा नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी गुरुवार को औरंगाबाद आयेंगे. वह दानी बिगहा स्थित परिसदन में प्रेसवार्ता करने के बाद देव प्रखंड के पड़रिया गांव पहुंचेंगे, जहां मारे गये भाजपा नेता, देव प्रखंड के उपप्रमुख व पूर्वी केताकी से मुखिया पद […]
पड़रिया गांव में मृत मुखिया प्रत्याशी के परिजनों से करेंगे मुलाकात
औरंगाबाद (नगर). भाजपा नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी गुरुवार को औरंगाबाद आयेंगे. वह दानी बिगहा स्थित परिसदन में प्रेसवार्ता करने के बाद देव प्रखंड के पड़रिया गांव पहुंचेंगे, जहां मारे गये भाजपा नेता, देव प्रखंड के उपप्रमुख व पूर्वी केताकी से मुखिया पद के प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह के परिजनों से मुलाकात करेंगें. उक्त जानकारी पूर्व मंत्री रामाधार सिंह ने दी है.
गौरतलब है कि 21 मई को नक्सलियों ने सिंघवा बाजार में चुनाव प्रचार के दौरान मनोज सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद जिले में सरगरमी तेज हो गयी है. मंगलवार को बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता डाॅ प्रेम कुमार पड़रिया गांव पहुंच कर परिजनों से मुलाकात की थी. इधर, इस घटना में शामिल एक भी लोगों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है. इससे लोगों में आक्रोश है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement