35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलग्रस्त मदनपुर में अलर्ट हो करायें चुनाव

14 मई को होनेवाले मतदान की तैयारी की एसपी ने की समीक्षा, दिये निर्देश मतदान केंद्रों तक वाहनों से नहीं, पैदल जायेंगे पुलिस पदाधिकारी औरंगाबाद (नगर) : आगामी 14 मई को मदनपुर प्रखंड की 19 पंचायतों में होनेवाले पंचायत चुनाव के मतदान को लेकर एसपी बाबू राम ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ पुलिस लाइन में […]

14 मई को होनेवाले मतदान की तैयारी की एसपी ने की समीक्षा, दिये निर्देश
मतदान केंद्रों तक वाहनों से नहीं, पैदल जायेंगे पुलिस पदाधिकारी
औरंगाबाद (नगर) : आगामी 14 मई को मदनपुर प्रखंड की 19 पंचायतों में होनेवाले पंचायत चुनाव के मतदान को लेकर एसपी बाबू राम ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ पुलिस लाइन में बैठक की. इस दौरान एसपी ने शांतिपूर्ण, भयमुक्त व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने का पाठ अधिकारियों को पढ़ाया और कई दिशा-निर्देश भी दिये.
बैठक में एसपी ने कहा कि सभी पुलिस पदाधिकारी मदनपुर कलस्टर सेंटर में मौजूद रहेंगे, जहां से वोटिंग के दिन अहले सुबह मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगे. अति नक्सलग्रस्त इलाका होने के कारण पुलिस पदाधिकारी वाहन से नहीं, बल्कि पैदल मार्च करेंगे. हर गतिविधि पर पैनी नजर रखनी है. अलर्ट होकर ड्यूटी करना है, ताकि कोई समस्या उत्पन्न न हो. मतदान केंद्रों पर पहुंचते ही पहले भवनों की जांच करें, कोई संदिग्ध वस्तु है, तो तुरंत वरीय पदाधिकारियों को सूचना दें. मतदान केंद्र के आसपास भीड़ नहीं लगने दें.
सावधानीपूर्वक कार्य करें. एसपी ने यह भी कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर पुलिस के जवान भवन की छत पर भी मोरचा लेकर तैनात रहेंगे. पहाड़ी व जंगलतटीय इलाकों में कोबरा के जवानों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. उम्मीद है चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होगा.
मतदान के दौरान एसएसबी, एसटीएफ, सीआरपीएफ, कोबरा के जवान बाइक से बूथों का भ्रमण करेंगे. कोई भी समस्या उत्पन्न होने पर एक बार फोन करें. वह 40-50 जवानों के साथ पहुंच जायेंगे. नक्सलियों की हर मंसूबे को कुचल डालेंगे. सिर्फ सावधानी बरतनी है. मतदान केंद्रों तक जाने के दौरान खाने-पीने की चीज स्वयं लेकर जाकर जायें, किसी पर भरोसे नहीं करें. बैठक में एएसपी अभियान राजेश भारती ने कहा कि मदनपुर नक्सलग्रस्त इलाका है. हम सभी लोगों को अलर्ट रहना है. प्रत्येक व्यक्ति की गतिविधियों पर नजर रखें. संदिग्ध लोगों पर कार्रवाई करें.
इस मौके पर सदर एसडीपीओ पीएन साहू, दाउदनगर एसडीपीओ संजय कुमार, डीएसपी सुमित कुमार, मेजर रामनरेश सिंह व अवधेश कुमारसमेत बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें