Advertisement
नक्सलियों के भय से पचरुखिया के आठ लोगों ने छोड़ा गांव
पुलिस का मुखबिर बता कर नक्सली कर रहे थे प्रताड़ित : एसपी औरंगाबाद (ग्रामीण) : मदनपुर थाना क्षेत्र के जंगल व पहाड़ों के बीच स्थित पचरुखिया गांव के आठ लोगों ने नक्सलियों के भय से गांव छोड़ दिया है. सभी महादलित परिवार के हैं. नक्सली लगातार पुलिस का मुखबिर बताकर उन्हें प्रताड़ित कर रहे थे. […]
पुलिस का मुखबिर बता कर नक्सली कर रहे थे प्रताड़ित : एसपी
औरंगाबाद (ग्रामीण) : मदनपुर थाना क्षेत्र के जंगल व पहाड़ों के बीच स्थित पचरुखिया गांव के आठ लोगों ने नक्सलियों के भय से गांव छोड़ दिया है. सभी महादलित परिवार के हैं. नक्सली लगातार पुलिस का मुखबिर बताकर उन्हें प्रताड़ित कर रहे थे. नक्सलियों के भय से गांव छोड़नेवालों में सत्येंद्र सिंह भोक्ता, अवध सिंह भोक्ता, भोनी सिंह भोक्ता, कारू भोक्ता, रामप्रीत भोक्ता, विलास सिंह भोक्ता व स्वरूप सिंह भोक्ता आदि शामिल हैं.
नक्सलियों के भय से आठ लोगों को गांव छोड़ कर अन्य जगहों पर पलायन करने वाली घटना की पुष्टि करते हुए एसपी बाबू राम ने बताया कि नक्सली पिछले काफी दिनों से उन्हें परेशान कर रहे थे. पहले चापाकल तोड़ दिया था. मारपीट की थी और अब इन्हें गांव में रहना मुश्किल कर दिया था, जिसके कारण ये लोग गांव छोड़ने के लिए विवश हो गये. पुलिस नक्सलियों की इस कार्रवाई को गंभीरता से लिया है.
लगातार दो दिनों से मदनपुर के जंगलतटीय इलाके में छापेमारी की जा रही है. एसपी ने यह भी बताया कि गया जिले के सीमांत बारा गांव से एक लड़के को नक्सली उठा कर ले गये थे. जब उसको छुड़ाने के लिए गांव के ही चार लोग गये तो उन्हें भी बंधक बना लिया था. जब हम कोबरा पुलिस के साथ जंगलतटीय इलाके में सघन छापेमारी शुरू की गयी तो पुलिस दबाव में नक्सलियों ने पांचों लोगों को छोड़ दिया है. एसपी ने यह भी कहा कि नक्सलियों के विरुद्ध मदनपुर इलाके के जंगल में छापेमारी जारी है.
बारुण की 17 पंचायतों में मतदान आज
मंगलवार को बारुण प्रखंड की 17 पंचायतों में पंचायत चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगा. चुनाव से संबंधित सारी तैयारी जिला प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गयी है़ मतदान कर्मियों, पुलिस कर्मियों व पदाधिकारियों को मतदान केंद्रों के लिए बारुण प्रखंड से रवाना कर दिया गया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement