Advertisement
”कौमी एकता में विश्वास रखती है दाउदनगर की जनता”
गया व कानपुर के कलाकारों के बीच हुआ कव्वाली का शानदार मुकाबला दाउदनगर अनुमंडल : दाउदनगर थाना परिसर में पुलिस इंस्पेक्टर विंध्याचल प्रसाद एवं थानाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में हजरत घोड़े शाह बाबा व नवाब साहब के सालाना उर्स मनाया गया. परंपरा के अनुसार मंगलवार की रात में कव्वाली का आयोजन किया गया.कव्वाली में […]
गया व कानपुर के कलाकारों के बीच हुआ कव्वाली का शानदार मुकाबला
दाउदनगर अनुमंडल : दाउदनगर थाना परिसर में पुलिस इंस्पेक्टर विंध्याचल प्रसाद एवं थानाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में हजरत घोड़े शाह बाबा व नवाब साहब के सालाना उर्स मनाया गया. परंपरा के अनुसार मंगलवार की रात में कव्वाली का आयोजन किया गया.कव्वाली में बिहार के गया जिला निवासी मशहूर कव्वाल बच्चा नसीम कौसर व यूपी के कानपुर निवासी बेबी चांदनी के बीच कव्वाली का शानदार मुकाबला हुआ, जिसका लोगों ने भरपूर आनंद उठाया.
इससे पहले कव्वाली का उद्घाटन करते हुए स्थानीय विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि हजरत घोड़े शाह बाबा महान विभूति थे. इनकी कृपा से दाउदनगर शहर में अमन-चैन स्थापित हुआ. दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि रामनवमी जुलूस में शहर की जनता ने एक मिसाल कायम की है. यहां की जनता कौमी एकता में विश्वास रखती है.
थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि दाउदनगर को पुराना दाउदनगर बनाने में सहयोग करें. उद्घाटन कार्यक्रम व कव्वाली की देखरेख उर्स कमेटी के प्रवक्ता मुन्ना अजीज ने की. इस मौके पर एचसीसी के पीएम श्रीनिवासन राव, प्रशासनिक प्रबंधक आशुतोष कुमार पांडेय, राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह व युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार यादव आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement