Advertisement
छठव्रतियों ने किया खरना, पहला अर्घ आज
आस्था . छठ गीतों से वातावरण हुआ भक्तिमय, बाजारों में रही चहल-पहल, सजावट से जगमगा रहे घाट औरंगाबाद/देव : भगवान भास्कर की नगरी देव में लाखों छठ व्रतियों ने सोमवार को सूर्य कुंड तालाब में स्नान कर खरना किया .साथ ही सूर्य मंदिर में तीनों रूप में विराजमान भगवान सूर्यदेव का दर्शन पूजन किया. इस […]
आस्था . छठ गीतों से वातावरण हुआ भक्तिमय, बाजारों में रही चहल-पहल, सजावट से जगमगा रहे घाट
औरंगाबाद/देव : भगवान भास्कर की नगरी देव में लाखों छठ व्रतियों ने सोमवार को सूर्य कुंड तालाब में स्नान कर खरना किया .साथ ही सूर्य मंदिर में तीनों रूप में विराजमान भगवान सूर्यदेव का दर्शन पूजन किया. इस बार सूर्य नगरी में बिहार के कोने-कोने से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं. इसके अलावा झारखंड, मध्य प्रदेश, उतरप्रदेश व छतीसगढ़ से भी लोग आकर छठ व्रत कर रहे हैं.
छठ गीतों ने बिखेर दी रौनक
उगह हो सुरूजदेव, भइले अरगिया के बेर, सुगवा के मारबो धनुख से जैसे छठ गीतों ने सूर्य नगरी में एक अलग ही रौनक बिखेर दी है. व्रतियों द्वारा गाये जा रहे छठ गीत से कोना-कोना भगवान भास्कर की जय-जय कार में गूंज रहा है. सूर्य नगरी में छठ व्रतियों की सहायता के लिए कई समाजसेवी व स्वयंसेवी संस्थाएं तत्पर हैं .
सुरक्षा की है कड़ी व्यवस्था
सूर्य नगरी में छठ व्रत के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है. हर जगह पर पुलिस के जवान तैनात किये गये हैं. पदाधिकारी घूम-घूमकर अर्घ स्थल व मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे हैं.
जिलाधिकारी कंवल तनुज, पुलिस अधीक्षक बाबू राम,अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद, एसडीपीओ पीएन साहु , एएसपी अभियान राजेश भारती, देव थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने घूम-घूम कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए भीड़ भाड़ वाले जगहों पर स्काउट्स एंड गाइड के कैडेट्स को लगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement