Advertisement
सूर्यनगरी को विकसित करने का प्लान तैयार : डीएम
औरंगाबाद/देव : ऐतिहासिक व धार्मिक दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण देव में लाखों व्रती सोमवार को अर्घ देने पहुंच गये. सोमवार को देव छठ मेले का उद्घाटन कुटुंबा विधायक राजेश राम, जिलाधिकारी कंवल तनुज, एसपी बाबू राम, एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद, एसडीपीओ पीएन साहू व जदयू जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर […]
औरंगाबाद/देव : ऐतिहासिक व धार्मिक दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण देव में लाखों व्रती सोमवार को अर्घ देने पहुंच गये. सोमवार को देव छठ मेले का उद्घाटन कुटुंबा विधायक राजेश राम, जिलाधिकारी कंवल तनुज, एसपी बाबू राम, एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद, एसडीपीओ पीएन साहू व जदयू जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
उद्घाटन समारोह के दौरान हजारों लोग उपस्थित थे. जिलाधिकारी ने कहा कि यहां की महिमा अपरंपार है. देव सूर्य नगरी को और विकसित किया जायेगा. देव में रिंग रोड का निर्माण होगा. सूर्य सर्किट से मंदिर को भी जोड़ा जायेगा. देव सूर्य नगरी में प्रत्येक वर्ष हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं. जिला प्रशासन द्वारा मेला को टैक्स फ्री किया गया है. श्रद्धालुओं को आने-जाने में दिक्कत न हो इसके लिये रास्ते को वन-वे किया गया है.
कोई भी व्यक्ति मंदिर में दर्शन करने के लिए सीधे नहीं पहुंचेंगे,बल्कि मंदिर में पूजा पाठ करने के लिये व्यक्तियों को सूर्यकुंड तालाब होते हुए मंदिर जाने की व्यवस्था की गयी है. पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने कहा कि व्रतियों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. पुलिसकर्मियों के लिए यह बड़ा मौका है जब वे व्रतियों की सेवा पुण्य का लाभ ले सकते हैं. विधायक राजेश राम ने कहा कि देव से उनका पुराना लगाव है. देव को नगर पंचायत घोषित करने के लिए विधानसभा में मांग उठायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement