औरंगाबाद कार्यालय : भाजपा जिला कमेटी के पदाधिकारियों का सांसद आवास में पहुंचने का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा. भाजपा के एक और महामंत्री सुरेंद्र गुप्ता, सिंह कोठी पहुंचे व सांसद सुशील कुमार सिंह से मिल कर उन्हें बधाई दी.
औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के गुरुआ प्रखंड के भाजपा प्रखंड अध्यक्ष चक्की पांडेय, प्रखंड महामंत्री मिथलेश सिंह सहित कई भाजपा नेता भी सांसद से मिले. लेकिन इस दिन मिलने वाले भाजपाइयों में सबसे प्रमुख व्यक्ति जम्होर के सुरेंद्र गुप्ता रहे, जो भाजपा के जिला महामंत्री है.
इसके पहले दो और महामंत्री सुनील शर्मा व धीरेंद्र सिंह शुक्रवार को सांसद आवास पर जाकर मिल चुके है. यानी कि भाजपा जिला कमेटी के तीनों महामंत्री सांसद से मिल चुके. एक उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह भी शुक्रवार को ही सांसद से मिल कर बधाई दे चुके है. यह भी जानकारी मिली है कि जिला कमेटी के कई उपाध्यक्ष शीघ्र ही सांसद से मिलने वाले है.
यानी कि जिला कमेटी का पूरा रूख सांसद आवास सिंह कोठी के तरफ मुड़ गया है. भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं के आने का तांता लगा हुआ है. सांसद आवास पर मिलने वाले भाजपाइयों को सांसद दिल खोल कर सम्मान दे रहे है. लेकिन सांसद अभी भी चुप्पी साधे हुए है. इसके पीछे खरमास माह कारण बताया जा रहा है. शुभ दिन आते ही सांसद अपना पता खोलेंगे.
जहां नेता, वही है पार्टी
सांसद से मिलने पहुंच रहे भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने पूछे जाने पर बताया कि अभी पार्टी द्वारा सार्वजनिक तौर पर घोषणा नहीं की गयी है, फिर भी राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात के बाद स्पष्ट हो गया है कि सांसद सुशील कुमार सिंह भाजपा में आ रहे है. ऐसे में हम पार्टी कार्यकर्ता जहां नेता होते है वहीं जाते है.