औरंगाबाद (नगर) : बारुण थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राज मार्ग टू पर सिरिस पुल के समीप मंगलवार की शाम ट्रैक्टर पलट गयी. इसमें ट्रैक्टर पर सवार एक दर्जन मजदूर घायल हो गये. सभी झारखंड राज्य के गढ़वा जिला अंतर्गत कोटा गांव के रहनेवाले बताये जाते हैं. सभी घायलों को एबुंलेंस द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
यहां के चिकित्सकों ने किलावती देवी, विंदा देवी, पानो देवी, अशोक चौधरी की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार करने के बाद मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया. वहीं महेंद्र चौधरी, सोना देवी, दुखन चौधरी का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. अन्य मजदूरों को हल्की चोटें आयी थी. घायल दुखन चौधरी ने बताया कि सभी धान काटने के लिए बारुण प्रखंड के पेठारी गांव आये हुए थे.
मंगलवार की शाम धान कटनी कर ट्रैक्टर से पैतृक गांव गढ़वा जा रहे थे. सिरिस पुल के समीप ट्रैक्टर का चक्का अचानक फट गया. इससे ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गयी. घटना के बाद आसपास के लोगों ने पहल करते हुए एबुंलेंस द्वारा सदर अस्पताल लाने में मदद की. पुलिस घटना ग्रस्त ट्रैक्टर को जब्त कर ली है.