27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस की कमी से हो रही परेशानी

पुलिस की कमी से हो रही परेशानी फोटो कैप्सन- 17,18,परिचय- नामांकन कराते प्रत्याशी, अंबा बाजार में जुटी भीड़, लगा जाम अंबा (औरंगाबाद). प्रखंड कार्यालय अंबा में नामांकन के लिए प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ रही है. गुरुवार को भीड़ इतनी बढ़ गयी कि वहां पर तैनान पुलिस बल से भी भीड़ को नियंत्रित नहीं कर पा […]

पुलिस की कमी से हो रही परेशानी फोटो कैप्सन- 17,18,परिचय- नामांकन कराते प्रत्याशी, अंबा बाजार में जुटी भीड़, लगा जाम अंबा (औरंगाबाद). प्रखंड कार्यालय अंबा में नामांकन के लिए प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ रही है. गुरुवार को भीड़ इतनी बढ़ गयी कि वहां पर तैनान पुलिस बल से भी भीड़ को नियंत्रित नहीं कर पा रहे थे. प्रखंड कार्यालय में बैरिकेडिंग करायी गयी है. नामांकन कार्यालय तक जाने के लिए दो तरफ से गेट बनाये गये हैं. नामांकन कार्यालय तक प्रत्याशी के साथ प्रस्तावक को जाने की अनुमति है. गेट पर तैनात पुलिस बल गेट से मात्र दो ही लोगों को प्रवेश करने दे रहे हैं. लेकिन, लोग बैरिकेडिंग के अंदर जबरन घूस जा रहे हैं. बीडीओ सह आरओ मनोज कुमार भी पुलिस बल की कमी को स्वीकारते हैं. उन्होंने कहा इसके लिए जिला के अधिकारियों को लिखा गया है. बीडीओ ने बताया कि इसके लिए अंबा, कुटुंबा व रिसियप थानाध्यक्ष से भी बात कर पुलिस बल बढ़ाने को कहा गया है. नामांकन के लिए शुक्रवार को भीड़ और भी बढ़ने की उम्मीद है. नवरात्र के प्रतिपदा होने के कारण प्रत्याशी इसे शुभ मुहूर्त मान रहें है और इस मुहूर्त में नामांकन करने के लिए प्रत्याशियों की संख्या काफी बढ़ सकती है. जानकारी के अनुसार, अंबा पंचायत से मुखिया पद के लिए मधु देवी, जगदीशपुर से बबलू दुबे आदि कई उम्मीदवार नामांकन करेंगे. नामांकन के दौरान प्रत्याशियों की काफिला से अंबा की चारों मुख्य सड़क पर जाम लग जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें