36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसी भी हाल में नहीं खुलने दी जायेगी शराब की दुकान

विरोध : शराब दुकान खोलने का क्षत्रियनगर के लोगों ने किया विरोध, कहा शराबबंदी के बाद सरकार द्वारा खोली जा रही विदेशी शराब की दुकानों के खिलाफ महिलाओं ने मोरचा खोल दिया है. क्षत्रिय नगर में शराब दुकान खोले जाने की सूचना पर महिलाओं व पुरुषों ने जम कर हंगामा किया और कहा कि किसी […]

विरोध : शराब दुकान खोलने का क्षत्रियनगर के लोगों ने किया विरोध, कहा
शराबबंदी के बाद सरकार द्वारा खोली जा रही विदेशी शराब की दुकानों के खिलाफ महिलाओं ने मोरचा खोल दिया है. क्षत्रिय नगर में शराब दुकान खोले जाने की सूचना पर महिलाओं व पुरुषों ने जम कर हंगामा किया और कहा कि किसी भी हाल में इस मुहल्ले में शराब दुकान नहीं खोलने दी जायेगी. मुहल्ले में ट्रैक्टर एजेंसी के समीप विदेशी शराब की दुकान खोली जानी है.
औरंगाबाद (ग्रामीण) : शराब दुकानों को बंद कराने के लिए महिलाओं ने सरकार से गुहार लगाती रही. सरकार ने महिलाओं की मांग पर बिहार में शराबबंदी का निर्णय लिया. अब शराबबंदी के बाद जब सरकारी दुकानें खुलनी शुरू हुई, तो इस बार सरकार के विरुद्ध में ही महिलाओं ने मोरचा खोल दिया.
कल तक क्षत्रिय नगर व आसपास के लोग बिहार में शराबबंदी का स्वागत कर रहे थे. सोमवार को एक शराब दुकान खुलने के पूर्व ही हंगामा शुरू कर दिया और सरकार को आड़े हाथों लिया. हुआ यह कि क्षत्रिय नगर मुहल्ले में एक ट्रैक्टर एजेंसी के समीप विदेशी शराब दुकान खोली जानी है. वेवरेज ने इसकी तैयारी भी कर ली है. जैसे ही दुकान खुलने की भनक मुहल्लावासियों को लगी वैसे ही उनमें आक्रोश भर गया.
दर्जनों की संख्या में महिला व पुरुष अपने घरों से निकल कर चिह्नित शराब दुकान के समीप पहुंच गये और सरकार व प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी. काफी देर तक लोगों ने हंगामा किया. हंगामे की सूचना पाकर नगर थानाध्यक्ष एसके सुमन अन्य पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और समझाने-बुझाने का प्रयास किया. लेकिन, लोग शराब दुकान नहीं खोलने की मांग पर अड़े थे.
आखिरकार थानाध्यक्ष चले गये. लेकिन, लोगों ने उनकी एक नहीं सुनी. शैलेश सिंह, पप्पू कुमार सिंह, शत्रुघ्न कुमार सिंह, राजू, अजय कुमार, खेमराज सिंह, विजय कुमार मिश्र, सत्येंद्र नारायण सिंह, प्रेमशीला सिंह, शांति देवी, श्वेता सिंह, नंदनी सिंह, सुनैना देवी, शोभा देवी व पूनम देवी आदि लोगों का कहना था कि क्षत्रिय नगर वार्ड नंबर एक में दिलीप कुमार के मकान में शराब की दुकान खोली जा रही है. शराब दुकान खुलने के बाद मुहल्ले का माहौल बिगड़ेगा. वातावरण भी प्रभावित होगा.
अपराधियों का शरणस्थली बनेगा, जिससे आम लोग असुरक्षित महसूस करेंगे. हमलोग किसी भी हाल में शराब दुकान नहीं खोलने देंगे. आक्रोशितों का यह भी कहना था जिस जगह को शराब दुकान के लिये चिह्नित किया गया है, उससे चंद फीट पर शिवमंदिर है. जहां आस्था के साथ ईश्वर का दर्शन करने लोग पहुंचते हैं. शराब दुकान खुलने के बाद धार्मिक माहौल भी बिगड़ेगी. हालांकि, शराब दुकान के विरोध में हंगामा कर रहे लोग खुद ही चले गये. लेकिन, जाते-जाते उन्होंने कहा कि जिले के वरीय पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया जायेगा और किसी भी परिस्थिति में दुकान नहीं खोलने दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें