जिले में रंगों के त्योहार होली के दौरान कई जगहों पर मारपीट की घटनाएं हुईं. एक व्यक्ति की जान चली गयी और 80 से अधिक जख्मी हुए. इन घटनाओं से त्योहार की खुशियां मातम में बदल गयीं.
औरंगाबाद (ग्रामीण) : जिले के गोह प्रखंड के बंदेया थाना क्षेत्र के धोंधी गांव में होली के दौरान अपराधियों ने एक वृद्ध की उस समय हत्या कर दी जब भोजन के दौरान शराब भी चल रहा था. सूचना पाकर गांव पहुंची पुलिस ने 60 वर्षीय सुभाष यादव का शव बरामद कर औरंगाबाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया. इस मामले में मृतक के परिजन गणेश यादव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें सत्येंद्र यादव, संजय यादव, सुनील यादव व अनिल यादव को आरोपित बनाया गया. संजय यादव के बारे में पता चला है कि वह मुखिया पद के प्रत्याशी भी है.
जानकारी के अनुसार सभी आरोपित होली के दिन सुभाष यादव के घर ही भोजन कर रहे थे. इसी दौरान शराब का दौर भी चला. इसी बीच पूर्व का विवाद उभर कर सामने आ गया. सभी आरोपितों ने सुभाष यादव की गला दबा कर हत्या कर दी और भाग गये. सुभाष की हत्या की जानकारी मिलने पर परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद मृत सुभाष के परिजनों का बयान लिया. फिलहाल सभी आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. बंदेया थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.
औरंगाबाद में 20 से अधिक जख्मी
औरंगाबाद शहर से कुछ ही दूरी पर बेला गांव में बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद हुई मारपीट में अनिल कुमार नामक एक व्यक्ति जख्मी हो गया. पुलिस ने घायल का फर्द बयान लिया है, जिसमें पिंटू पासवान व गोविंद पासवान पर मारपीट का आरोप लगाया गया है.
जसोइया में हुई मारपीट में पिंटू कुमार, बिराटपुर में सन्नी कुमार, कुंडा में मृत्युंजय कुमार, मौलानगर में उर्मिला देवी, सुनील चौधरी, धीरेंद्र चौहान, प्रसनजीत व अरविंद कुमार सहित कुल सात लोग जख्मी हो गये. मिनी बिगहा में कृष्णा कुमार, उर्दिना में टिंकू कुमार, तेतरिया झुन्नू कुमार, बलिया में उमेश सिंह व बबन सिंह, मेहदा में सुनील कुमार, फेसर में विकास कुमार चौहान, विवेक कुमार चौहान, बंसत चौहान, राजकुमार चौहान व रीता देवी घायल हो गये. फेसर के घायलों का स्थानीय पुलिस ने बयान लिया. फेसर में होली के दौरान बच्चों के गोबर फेंकने को लेकर दो पक्षों में विवाद उत्पन्न हो गया, जो मारपीट में तब्दील हो गया.
हसपुरा में शराब दुकान का मैनेजर घायल
हसपुरा थाना क्षेत्र के इटवां गांव में शराब को लेकर हुए विवाद में हुई मारपीट मेें दुकान का मैनेजर महेंद्र सिंह घायल हो गया. स्थानीय अस्पताल में इलाज के बाद मैनेजर को पटना रेफर कर दिया गया.
इस मामले में टिहुलबिगहा निवासी मैनेजर के चाचा अशोक सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. बुधदेव महतो, मनीष महतो, अमित महतो, जयप्रकाश महतो व अरविंद रजक पर मारपीट का आरोप लगाया है. पुलिस ने बुधदेव महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
दाउदनगर में भी चार घायल
दाउदनगर वार्ड नंबर 21 पचकठवा मुहल्ले में हुई मारपीट की घटना में रंजन चौधरी, संतोष चौधरी व मुन्ना कुमार घायल हो गये. इसके अलावा मौलाबाग मुहल्ला में भी मारपीट हुई, जिसमें मनीष कुमार जख्मी हो गया. सभी घायलों का इलाज दाउदनगर पीएचसी में किया जा रहा है.
रफीगंज के दनई में मारपीट, 19 जख्मी
रफीगंज प्रखंड के दनई गांव में चार दिन पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों से 19 लोग घायल हो गये. सुबोध सिंह, नागेंद्र सिंह, अवधेश सिंह, सच्चिदानंद सिंह, दीपक सिंह, जीतन सिंह, अजय सिंह, पंकज सिंह, मनी सिंह, संटू सिंह, चंदन कुमार, परमानंद सिंह, अनिल सिंह, जयराम सिंह, मंटू कुमार, चंपा कुंवर व बसंती देवी का इलाज रफीगंज पीएचसी में कराया गया.
इनमें नौ लोगों को स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया रेफर कर दिया. इस मामले में
दोनों पक्षो ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. एक पक्ष से अवधेश सिंह ने नौ लोगों को, तो दूसरे पक्ष से अनिल सिंह ने 11 लोगों को आरोपित बनाया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि आरोपितों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.
मंदिर जाने के दौरान पिटाई, नौ आरोपित
नवीनगर के विलासपुर गांव के समीप चंद्रगढ़ निवासी अमोद चंद्रवंशी के साथ उस वक्त मारपीट की गयी, जब वह गजनाधाम मंदिर जा रहे थे. जख्मी आमोद का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया गया.
आमोद के बयान पर नवीनगर थाना में विलासपुर गांव के संजीव सिंह, मुन्ना सिंह, जयराम सिंह, राजेंद्र सिंह व उमेश सिंह, खरौंधा गांव के रघुवंश सिंह, कमलेश सिंह के अलावा राहुल सिंह, कुंदन सिंह पर मारपीट का आरोप लगाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
छात्रा के साथ पकड़े गये शिक्षक के घर पर पथराव
मदनपुर के बेरी हाइस्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक अख्तर इमाम को मैट्रिक की परीक्षा दी एक छात्रा के साथ मध्य विद्यालय, बंभडीह में पाये जाने के बाद अगजा की रात असामाजिक तत्वों ने मदनपुर बाजार स्थित उनके घर पर पथराव किया. असामाजिक तत्वों ने गाली-गलौज भी की. सूचना पाकर मदनपुर थानाध्यक्ष दल-बल के साथ पहुंचे और एक बड़ी घटना होने से रोका. अभी भी अख्तर इमाम के घर के चारों तरफ सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं
गौरतलब है कि गत 22 मार्च की शाम बंभडीह मध्य विद्यालय में एक छात्रा के साथ ग्रामीणों ने शिक्षक अख्तर इमाम को पकड़ा था. दोनों को हंगामा के बीच मुफस्सिल थाने लाया गया. शिक्षक की काफी फजीहत हुई. शिक्षक का कहना था कि वह छात्रा को सेंटर दिखाने के बहाने ले गये थे. बंभडीह मध्य विद्यालय में मैट्रिक परीक्षा के दौरान अख्तर केंद्राधीक्षक के तौर पर काम किया था.
दहेज के लिए महिला की पिटाई कमरे में किया बंद
दहेज के लिए ससुरालवालों ने लक्ष्मी नामक महिला की पिटाई कर कमरे में बंद कर दिया. खबर होने पर उसके पिता अपनी बेटी को बचाने दौड़ पड़े. इस मामले में उपाध्यायबिगहा निवासी अजय उपाध्याय के बयान पर टंडवा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें लड़की के पति कृष्णा पांडेय, ससुर विशुनपत पांडेय, रामबरत देवी, श्यामदेव सिंह, सूर्यकांत सिंह, शशिकांत सिंह व हीरा सिंह को आरोपित बनाया गया है. अजय उपाध्याय ने कहा है कि एक लाख रुपये दहेज के लिए ससुरालवाले उनकी बेटी को लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं. होली के दिन मारपीट कर लक्ष्मी को एक कमरे में बंद कर दिया.
दाउदनगर, मदनपुर व हसपुरा में मारपीट, 30 जख्मी
औरंगाबाद जिले के दाउदनगर, मदनपुर व हसपुरा में होली के दौरान हुई मारपीट में 22 लोग जख्मी हो गये. दाउदनगर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर हुई मारपीट में छह लोग जख्मी हो गये.
एनएच-98 पर उमरचक गांव के पास मारपीट की घटना में उमरचक निवासी जगदीश सिंह, अरविंद कुमार व हरिमोहन सिंह जख्मी हुए है. यही आसपास कहीं पर अंकोढा निवासी राजमंगल सिंह भी जख्मी हो गये .थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि किसी मामूली सा विवाद में उमरचक और अंकोढा गांव के कुछ ग्रामीण आपस में भीड़ गये. वहीं दाउदनगर थाना क्षेत्र के रघुबिगहा गांव में नाली विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में विजय यादव व गौरव कुमार जख्मी हो गये. हसपुरा थाना क्षेत्र के जमालबिगहा गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में कलावती देवी, शारदा कुमारी, सुनील कुमार, कुंती देवी, कृष्णा कुमार, मोहन यादव, जयराम यादव, जीतन देवी व संगीता देवी जख्मी हुए हैं.
मदनपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में सरस्वती देवी, सुनीता देवी, संजय ठाकुर, विजय ठाकुर, सुभाष कुमार, सुमंत कुमार, जानकी सिंह व रोहित सिंह सहित 10 लोग जख्मी हो गये. सभी का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया गया. घायलों के परिजन थाना पहुंचे और न्याय की गुहार लगायी. मदनपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इधर, औरंगाबाद शहर के न्यू एरिया, करमा रोड, टिकरी मुहल्ला व विराटपुर में भी मारपीट हुई, जिसमें छह लोग जख्मी हो गये.