17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क व बिजली से वंचित हैं सीमावर्ती गांव

दाउदनगर (अनुमंडल) : प्रखंड की चौरी पंचायत के बहादुरपुर व असलेमपुर गांव अब भी बिजली व सड़क सुविधा से वंचित हैं. दोनों गांव औरंगाबाद व अरवल जिलाें के समीपवर्ती हैं. दाउदनगर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी ने कहा कि गांवाें में प्राथमिक चिकित्सा की कोई व्यवस्था नहीं है. इन गांवों तक संपर्क सड़कें नहीं […]

दाउदनगर (अनुमंडल) : प्रखंड की चौरी पंचायत के बहादुरपुर व असलेमपुर गांव अब भी बिजली व सड़क सुविधा से वंचित हैं. दोनों गांव औरंगाबाद व अरवल जिलाें के समीपवर्ती हैं. दाउदनगर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी ने कहा कि गांवाें में प्राथमिक चिकित्सा की कोई व्यवस्था नहीं है.

इन गांवों तक संपर्क सड़कें नहीं हैं. बरसात व रात में अगर कोई भयावह घटना घट जाये, तो राहत मिलना भी मुश्किल होगा. पीड़ित को खटिया पर लाद पगडंडी के सहारे ही कलेर (अरवल) या दाउदनगर पहुंचाया जा सकता है.

उन्होंने डीएम से गांवों में प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र खोलने व सड़क बनवाने की मांग की, ताकि जनता को सहूलियत हो सके. उन्होंने कहा कि विकास को जातिवाद से जोड़ने के कारण इन गांवों की स्थिति ऐसी हुई है. मुख्यमंत्री हर गांव तक बिजली पहुंचाने की बात करते हैं और इन गांवों में सर्वे तक नहीं हुआ. इस बारे में बिजली विभाग के अधिकारी से कई बार बात की गयी, किंतु कोई पहल नहीं हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें