Advertisement
नामांकन से ज्यादा शपथ पत्र बनाने में हो रहा खर्च
मदनपुर (औरंगाबाद) : पंचायत चुनाव में अनारक्षित वर्ग के लिए पंच व वार्ड सदस्य पद से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन शुल्क 250 रुपये. सरपंच, मुखिया व पंचायत समिति सदस्य के लिए एक हजार रुपये और जिला पर्षद सदस्य के लिए दो हजार रुपये निर्धारित हैं. आरक्षण का लाभ पानेवाले व महिला प्रत्याशियों के लिए […]
मदनपुर (औरंगाबाद) : पंचायत चुनाव में अनारक्षित वर्ग के लिए पंच व वार्ड सदस्य पद से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन शुल्क 250 रुपये. सरपंच, मुखिया व पंचायत समिति सदस्य के लिए एक हजार रुपये और जिला पर्षद सदस्य के लिए दो हजार रुपये निर्धारित हैं. आरक्षण का लाभ पानेवाले व महिला प्रत्याशियों के लिए नामांकन शुल्क आधा है. जाति प्रमाणपत्र देने पर वार्ड सदस्य व पंच के लिए 125 रुपये, सरपंच, मुखिया व पंचायत समिति सदस्य के लिए 500 रुपये व जिला पर्षद सदस्य के लिए एक हजार रुपये निर्धारित है.
किसी भी पद के लिए प्रत्याशी बनने के लिए अभ्यर्थी को तीन तथा प्रस्तावक को एक शपथ पत्र -नोटरी या सक्षम दंडाधिकारी से बना कर देना है, अन्यथा नामांनक पत्र रद्द हो जायेगा. अभ्यर्थी आशा देवी, संतोष चौधरी, पूर्णमासी भूइंया, कृष्णा रजक व कलावती देवी ने बताया कि एक ओर सरकार हमें जातिगत आरक्षण का लाभ देते हुए नामांकन फीस में आधी की कटौती की है, लेकिन नामांकन के लिए चार शपथ पत्र बनवाने में 250 रुपये प्रति शपथ पत्र के हिसाब से एक हजार रुपये लग रहे हैं. मदनपुर से औरंगाबाद आने-जाने में अलग से खर्च हो रहा है.
साथ ही, चुनाव जीतने व हारनेवाले सभी प्रत्याशियों को अपने खर्च का ब्योरा जमा करने में भी एक शपथ पत्र बना कर देना है, अन्यथा वे अगले चुनाव से वंचित रह जायेंगे. इस प्रकार एक उम्मीदवार को कुला मिला कर पांच शपथ पत्र देने में 250 के हिसाब से 1250 रुपये व्यय
करने पड़ रहे हैं, जो गरीब प्रत्याशियों के लिए काफी मुश्किलों भरा है. पैसों के अभाव में कई व्यक्ति चुनाव लड़ने से वंचित रह जा रहे हैं या तो उन्हें कीमती सामान बेच कर शपथ पत्र बनवाना पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement